गले तक कर्ज में डूबे अनिल अंबानी की है ऐसी लाइफस्टाइल, 5 हजार करोड़ का है इनका घर

बिजनेस डेस्क। एक समय दुनिया के छठे सबसे अमीर बिजनेसमैन में शुमार अनिल अंबानी आज गले तक कर्ज में डूबे हुए हैं। उनकी हालत यह हो गई है कि कर्ज नहीं चुका पाने के कारण चीन के तीन बैंकों ने दुनिया भर में फैली उनकी संपत्ति के प्रवर्तन की कार्रवाई करने का फैसला किया है। अनिल अंबानी पर चीन के तीन बैंकों इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, एक्सपोर्ट एंड इम्पोर्ट बैंक ऑफ चाइना और डेवलपमेंट बैंक ऑफ चाइना का 716 मिलियन डॉलर (करीब 5,276 करोड़ रुपए) का कर्ज बकाया है। यह मामला यूके की कोर्ट में चल रहा है। यूके की कोर्ट को अनिल अंबानी ने कहा कि उनके पास कर्ज चुकाने के पैसे नहीं हैं और वे परिवार के गहने बेच कर कोर्ट का खर्च दे पा रहे हैं। बहरहाल, यूके की कोर्ट ने अनिल अंबानी को चीन के तीनों बैंकों का कर्ज ब्याज और कानूनी खर्चे जोड़ कर चुकाने का आदेश दिया है। बता दें कि भारत के यस बैंक का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण बैंक वे अनिल अंबानी के सांताक्रूज इलाके में स्थित उनकी कंपनी के मुख्यालय पर कब्जा कर लिया था। हालांकि, अनिल अंबानी का कहना है कि अब उनके पास पैसे नहीं हैं और उनकी नेटवर्थ जीरो हो चुकी है, फिर भी उनकी लाइफस्टाइल शानदार है। अनिल अंबानी जिस घर में रहते हैं, वह भारत का दूसरा सबसे महंगा घर है और उसकी कीमत करीब 5000 करोड़ रुपए है। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं अनिल अंबानी के इस घर की तस्वीरें, जिसे फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी आईआईएफएल (IIFL) 2018 में भारत के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा था।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2020 7:07 AM IST / Updated: Sep 29 2020, 01:03 PM IST

110
गले तक कर्ज में डूबे अनिल अंबानी की है ऐसी लाइफस्टाइल, 5 हजार करोड़ का है इनका घर

एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के पाली हिल इलाके में बना अनिल अंबानी का घर Abode 1600 स्केयर फीट में बना है। अनिल अंबानी इसकी ऊंचाई 150 मीटर रखना चाहते थे, लेकिन इसके लिए उन्हें अथॉरिटीज से परमिशन नहीं मिली।

210

इस घर में जिम, स्विमिंग पूल समेत कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। यह घर उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाद देश का सबसे महंगा घर है।

310

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया से महंगा घर अभी तक देश में दूसरा नहीं बन सका है। तीसरे नंबर पर जेके हाउस है, जिसकी कीमत करीब 710 करोड़ रुपए हैं। वहीं, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा के घर की कीमत करीब 250 करोड़ रुपए है। 

410

अनिल अंबानी के इस घर में हर तरह आधुनिक सुविधा उपलब्ध है। यह घर काफी बड़ा है और इसकी देखभाल का खर्च ही बहुत ज्यादा आता है। पूरे घर में कई शानदार कक्ष हैं, जबकि यहां सिर्फ अनिल अंबानी की ही फैमिली रहती है।  

510

अनिल अंबानी का यह घर किसी शानदार महल ले कम नहीं है। इसकी आंतरिक साज-सज्जा पर बहुत ही ज्यादा खर्च किया गया है। इस घर में कई बड़े हॉल हैं, जो पूरी तरह से सुसज्जित हैं।  

610

अनिल अंबानी के इस घर की इंटीरियर डिजाइनिंग देखते ही बनती है। जानकारी के मुताबिक, अनिल अंबानी ने विदेशों के इंटीरियर डिजाइनर्स से अपने घर की साज-सज्जा करवाई है। यह एक शाही महल जैसा है। 

710

अनिल अंबानी महंगी चीजों के काफी शौकीन हैं। वैसे कहा जाता है कि वे ज्यादा तड़क-भड़क वाली लाइफस्टाइल पसंद नहीं करते, लेकिन घर की साज-सज्जा के लिए उन्होंने दुनिया की बेशकीमती चीजें मंगवाई हैं। इस घर में जो फर्नीचर्स हैं, वे सब महंगे इंटरनेशनल ब्रांड के हैं। 

810

अनिल अंबानी और उनकी वाइफ को एंटीक डिजाइन काफी पसंद है। घर की आंतरिक साज-सज्जा में एंटीक शैली की झलक मिलती है। 

910

अनिल अंबानी ने घर की साज-सज्जा में डिफरेंट कलर स्कीम का इस्तेमाल किया है। घर के अलग-अलग कक्षों की डिजाइन और कलर स्कीम अलग-अलग है। 

1010

अनिल अंबानी के इस घर के रख-रखाव का खर्च बहुत ही ज्यादा है। इसके लिए दर्जनों स्टाफ बहाल हैं। इस घर का बिजली का बिल ही 8 महीने में 60 लाख रुपए आया। जब यूके की कोर्ट ने इतना ज्यादा बिजली बिल के भुगतान के बारे में पूछा तो अनिल अंबानी ने जवाब दिया कि बिजली कंपनी बहुत ज्यादा रेट ले रही है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos