चेक करें पेमेंट
अटल पेंशन योजना के जो सब्सक्राइबर्स हर महीने, 3 महीने पर या 6 महीने पर किस्त का भुगतान करते हैं और जिनका भुगतान मई या जून में कटता है, उन्हें खास तौर पर इसका ध्यान रखना चाहिए। इन्हीं दो महीनों के दौरान अटल पेंशन योजना में ऑटो डेबिट की सुविधा खत्म की गई थी। इसलिए इसे चेक करना जरूरी है, ताकि पेनल्टी से बचा जा सके।
(फाइल फोटो)