एंटीलिया - 12,000 करोड़
मुंबई स्थित एंटीलिया भारत का सबसे महंगा घर है और दुनिया में ये दूसरे स्थान पर है। इसके मालिक भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी हैं। शिकागो स्थित आर्किटेक्ट पर्किन्स एंड विल ने डिजाइन किया गया। 27 स्टोरी के घर में 80-सीट मूवी थियेटर, सैलून, आइसक्रीम पार्लर, स्विमिंग पूल, जिम आदि जैसी लैक्जरी सुविधाएं हैं।