टैक्स स्लैब में चाहता है छूट मिले...
भारत का मिडिल क्लास टैक्सपेयर इस बार बजट में टैक्स स्लैब में और छूट चाहता है। साथ ही किसी अन्य प्रकार से कोई नया टैक्स नहीं चाहता है कि उस पर थोपा जाए। महंगाई और कोविड काल में नौकरी गंवाने से त्रस्त वर्किंग क्लास को इस बार उम्मीद है कि मोदी सरकार टैक्स स्लैब में छूट दे सकती है। हालांकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह संकेत तो दिए हैं कि नए टैक्स नहीं लागू किए जाएंगे लेकिन टैक्स स्लैब को लेकर अभी संशय बरकरार है।