क्या है आरजीटीएस (RTGS)
रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) बहुत ही काम की सुविधा है। इसके जरिए तुरंत फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। यह बड़े ट्रांजैक्शन्स में काम आता है। आरजीटीएस (RTGS) के जरिए 2 लाख रुपए से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं हो सकता है। इसके जरिए ऑनलाइन और बैंक ब्रांच, दोनों तरीके से ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। इसमें ऑनलाइन किसी भी तरह का फंड ट्रांसफर करने पर चार्ज नहीं लगता हैं, लेकिन बैंक ब्रांच में आरजीटीएस RTGS से फंड ट्रांसफर कराने पर चार्ज देना होता है।
(फाइल फोटो)