मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के पीछे पड़े रहते हैं कैमरामैन, देखें उनकी 10 बेहद खूबसूरत तस्वीरें

Published : Aug 06, 2022, 04:09 PM IST

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) रॉयल लाइफ जीती हैं। आपको बताते हैं कि ईशा अंबानी की लाइफस्टाइल किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। आपको बता दें कि उन्हें सेलिब्रिटी भी फॉलो करती हैं। उनके आउटफिट की कीमत हजारों में नहीं लाखों में होती है। एक-एक आउटफिट की कीमत 50 लाख से कम नहीं होती है। 

PREV
110
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के पीछे पड़े रहते हैं कैमरामैन, देखें उनकी 10 बेहद खूबसूरत तस्वीरें

मीडिया के कैमरों में आती हैं नजर
यह तस्वीर 2019 में अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला (The Met Gala 2019) की है। यह इवेंट हर साल आयोजित होता है, जिसमें दुनिया के फैशन वर्ल्ड की दिग्गज हस्तियां शामिल होती हैं। इस इवेंट में ईशा अंबानी पर मीडिया के कैमरों की फ्लैशलाइट चमक रही है।

210

लाइमलाइट से रहती हैं दूर
ईशा अंबानी लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं। ईशा अंबानी को खेल-कूद का काफी शौक है। वे येल यूनिवर्सिटी की सॉकर टीम में शामिल थीं। ईशा अंबानी को पियानो बजाने का भी काफी शौक है। 

310

दोस्तों की फेहरिश्त है लंबी
ईशा अंबानी के विदेशी दोस्तों की भी कोई कमी नहीं है। समय-समय पर उन्हें विदेशों में होने वाले बड़े इवेंट्स में इवाइट किया जाता है। यह तस्वीर ऐसे ही एक मौके की है। 

410

परिवार के साथ तस्वीर
मां नीता अंबानी के साथ ईशा अंबानी और परिवार की यह तस्वीर बहुत ही खूबसूरत है। पूरे परिवार के लोग ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आती हैं। 

510

बेहद खूबसूरत हैं ईशा अंबानी
ईशा अंबानी बेहद खूबसूरत हैं। उन पर हर तरह की ड्रेस फबती है। वेस्टर्न ड्रेसेस के अलावा ट्रेडिशनल इंडियन ड्रेसेस भी वे काफी पसंद करती हैं। उनकी एक-एक ड्रेस की कीमत लाखों में होती है। दुनिया के बेहतरीन डिजाइनर्स उनके लिए ड्रेस डिजाइन करते हैं। ये तस्वीरें उनकी शादी के मौके की है। 

610

इंस्टाग्राम पर डालती हैं तस्वीरें
ईशा अंबानी अपने इंस्टाग्राम में अक्सर बेहतरीन तस्वीर डालती रहती हैं। यह तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टा फ्रोफाइल में अपलोड किया है। 

710

सेलिब्रिटी भी करती हैं तारीफ
ईशा अंबानी की खूबसूरती की तारीफ अक्सर सेलिब्रिटी भी करती रहती है। उन्हें फोटो शूट कराना भी बेहद पसंद है। 

810

प्रोफेशनल लुक में भी बेस्ट
ईशा अंबानी की प्रोफेशनल लुक भी अपने आप में लाजवाब होती हैष। उनकी ये आउटफिट की कीमत 35 लाक रुपए से अधिक है। 

910

आउटफिट की लोग करते हैं तारीफ
ईशा अंबानी जब शादी समारोह में जाती हैं, तो उनके आउटफिट की लोग तारीफ करते हैं। खास कर साड़ी में वे खूबसूरत लगती हैं। 

1010

कैमरामैन करते हैं पीछा
ईशा अंबानी अक्सर कैमरे में आना पसंद नहीं करती हैं, लेकिन उनकी तस्वीर को लेने के लिए कैमरामैन काफी जद्दोजहद करते हैं। 

यह भी पढ़ें- India@75: डॉ. वर्गीज कुरियन की वजह से ही भारत में बही थी दूध की नदियां, जानें उनकी जिंदगी की दिलचस्प बातें

Read more Photos on

Recommended Stories