मीडिया के कैमरों में आती हैं नजर
यह तस्वीर 2019 में अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला (The Met Gala 2019) की है। यह इवेंट हर साल आयोजित होता है, जिसमें दुनिया के फैशन वर्ल्ड की दिग्गज हस्तियां शामिल होती हैं। इस इवेंट में ईशा अंबानी पर मीडिया के कैमरों की फ्लैशलाइट चमक रही है।