इस 1.04 लाख करोड़ के पूंजी जुटाने के कार्यक्रम में 53,125 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू , 43,574 करोड़ रुपये की फेसबुक-जियो प्लेटफॉर्म डील और 7,000 करोड़ की यूके की BP कंपनी के साथ हुई डील शामिल है।
वेंकटाचारी ने कहा कि इसके अलावा सऊदी अरामकों के साथ प्रस्तावित सौदे में भी प्रगति देखी जा रही है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह डील कब पूरी होगी। गौरतलब है कि यह डील मार्च 2020 तक पूरी होनी थी।