नई दिल्ली. कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है। इसके बाद से लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। पैसों की कमी के बीच लोगों को इस बीच भारी रकम की जरूरत पड़ जाए तो वो क्या करें? ये सवाल में उठेंगे ही इसका समाधान एसबीआई ने दे दिया है। इसी को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने इमरजेंसी लोन की सुविधा शुरू की है। यह लोन लेने के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि सिर्फ 45 मिनट में ही यह लोन आपको खाते में आ जाएगा।
आइए जानते हैं कि आखिर ये लोन कैसे और किसे मिल सकता है?