नई दिल्ली. देशभर में हम रोजोना बुढ़ापे में मां-बाप को दुत्कार कर घर से निकलाने की खबरें सुनते हैं। महंगाई के इस जमाने में लोग मां-बाप को एक समय के बाद बोझ मानने लगते हैं। ऐसे में हम आज बुजुर्गों के लिए एक सुरक्षित भविष्य बनाने वाली कम बचत की स्कीम के बारे में बताने आए हैं। अगर आपकी मंथली इनकम 15000 रुपए और उम्र 40 साल से कम है तो आपके लिए यह खबर काम की है। मोदी सरकार ने 18 से 40 साल की उम्र के लोगों के लिए खास पेंशन योजना शुरू की है। इस स्कीम का नाम है PM-SYM (प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन) योजना जिसमें इनवेस्ट कर आप छोटे से कदम से जिंदगी को सुनहरा रूप दे सकते हैं।
आइए विस्तार से जानते से हैं मोदी सरकार की ये पेंशन स्कीम (PM-SYM Scheme) आखिर क्या है और कैसे काम करती है?