देश की सबसे महंगी कार में चलते हैं मुकेश अंबानी, सिर्फ रजिस्ट्रेशन के लिए दिए थे करोड़ों!

Published : Oct 13, 2019, 10:41 AM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी सबसे महंगी कारों में चलते हैं। बता दें कि अंबानी BMW 760 Li में ट्रैवल करते हैं। यह भारत की सबसे महंगी कार है। इस कार में कई तरह के मोडि‍फि‍केशन भी करवाए गए हैं जि‍सकी वजह से इसकी कीमत काफी ज्‍यादा हो गई है। इस कार की ऑन रोड प्राइज 1.9 करोड़ रुपए है। लेकिन इस BMW में अंबानी के जेड कैटेगरी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ बदलाव किए गए हैं। साथ ही आर्म्‍ड कारों की इंपोर्ट ड्यूटी पर 300 प्रतिशत का टैक्‍स लगता है, जि‍सकी वजह से इस कार की कीमत 8.5 करोड़ रुपए है।

PREV
15
देश की सबसे महंगी कार में चलते हैं मुकेश अंबानी, सिर्फ रजिस्ट्रेशन के लिए दिए थे करोड़ों!
BMW 760Li में कि‍ए गए मोडि‍फि‍केशन के बाद यह कार दुनि‍या में सबसे ज्‍यादा सि‍क्‍योर है। अंबानी से मुंबई में मोटर व्‍हीकल्‍स डि‍पार्टमेंट पर 1.6 करोड़ रुपए की रि‍कॉर्ड रजि‍स्‍टर्ड कॉस्‍ट दी थी। रि‍पोर्ट के मुताबि‍क, भारत में इससे पहले कि‍सी ने भी इतनी रजि‍स्‍ट्रेशन फीस नहीं दी थी।
25
बुलेट प्रूफ विंडो अंबानी की आर्म्ड बीएमडब्ल्यू BMW 760Li वीआर 7 ब्लास्टिक प्रोटेक्शन के लिए तैयार है, इसके डोर पैनल के अंदर केवल प्लेट्स हैं। प्रत्येक विंडो 65 एमएम मोटाई और 150 किलोग्राम वजन के साथ बुलेट प्रूफ हैं।
35
इस पर आर्मी ग्रेड हथियारों, हैंड ग्रेड, 17 किलोग्राम तक के हाई इंटेनसिटी टीएनटी ब्लास्ट को कोई असर नहीं होगा। इसे लैंड माइंस के लिए भी टेस्ट किया जा चुका है।
45
BMW का फ्यूल टैक सेल्फ सीलिंग केवलर से बना है जिससे इसमें आग नहीं लगेगी। यह कार कैमिकल अटैक की स्थिति को भी संभाल सकती है और इर्म्जेंसी में कार के भीतर मौजूद ऑक्सिजन का यूज किया जा सकता है।
55
इस कार में व्हील्स के बारे बात करें तो कार में डुबल लेयर टायर्स लगे हैं जिसकी वजह से बुलेट अटैक का इस पर कोई असर नहीं होगा। इंजन : वी12 6.0 लीटर पेट्रोल पावर : 544 बीएचपी टॉर्क : 750 एनएम है।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories