बिजनेस डेस्क। देश में रिटेल कारोबार का बड़ा चेन बनाने वाले फ्यूचर ग्रुप के फाउंडर और सीईओ किशोर बियाणी अपनी कंपनी का सौदा मुकेश अंबानी से करने जा रहे हैं। बता दें कि देश में रिटेल बिजनेस की नींव किशोर बियाणी ने ही बिग बाजार (Big Bazaar) स्टोर्स के जरिए रखी थी। बता दें कि फ्यूचर ग्रुप की रिटेल कंपनी बिग बाजार को खरीदने की बात मुकेश अंबानी काफी पहले से चला रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, रिटेल कंपनी बिग बाजार कर्ज में डूब चुकी है। विप्रो लिमिटेड के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने भी बियाणी के फ्यूचर रिटेल में करीब 6 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। अमेजन के पास भी इसके 3.6 फीसदी शेयर हैं।