बिग बाजार, ब्रांड फैक्ट्री पर मुकेश अंबानी का स्वामित्व
इस डील के तहत फ्यूचर ग्रुप की लिस्टेट कंपनियां बिग बाजार, फूडहॉल, नीलगिरी, एफबीबी, सेंट्रल, हेरिटेज फूड्स, ब्रांड फैक्ट्री, फैशन और ग्राॉसरी रिटेल फॉर्मेट, ब्रांड ली कूपर और ऑल-बैरिंग पर मुकेश अंबानी का स्वामित्व हो जाएगा। फ्यूचर ग्रुप की ये सभी कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज का हिस्सा हो जाएंगी।