बिजनेस डेस्क। मोदी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड पर 111 लाख यानी 1.1 करोड़ किसानों को 89,810 करोड़ रुपए का सस्ता लोन मंजूर किया है। इस लोन पर सिर्फ 4 फीसदी की दर से सालाना ब्याज लगेगा। इसके लिए शर्त यह है कि किसान लोन की किस्तें समय पर चुकाएं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है इससे किसानों को काफी मदद मिलेगी। केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 2.5 करोड़ किसानों और पशुपालन से जुड़े लोगों को 2 लाख करोड़ रुपए का रियायती कर्ज देने की घोषणा की थी। इस योजना का लाभ अभी तक जिन किसानों को नहीं मिल सका है, वे किसान क्रेडिट कार्ड बनवा कर इसका फायदा ले सकते हैं।