मुकेश अंबानी के बाद कौन बनेगा रिलायंस ग्रुप का मालिक? फैमिली काउंसिल चुनेगी ईशा, अंनत और आकाश में से वारिस

Published : Aug 14, 2020, 06:54 PM IST

बिजनेस डेस्क. Mukesh Ambani family council: देश के सबसे बड़े कॉर्पोरेट घराने रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह में अब भविष्य के उत्तराधिकारी को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री में नेपेटिज्म की बहस के बीच बिजनेस के परिवारवाद को समझते हुए 63 वर्षीय मुकेश अंबानी एक अनोखा फैसला ले रहे हैं। न कोई भाई-भाई की लड़ाई हो और न ही बहन को बिजनेस से बिल्कुल दूर ही कर दिया जाए। इसलिए कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी फैमिली काउंसिल बनाकर आने वाले समय में अपने बच्चों के लिए सब कुछ स्पष्ट रखना चाहते हैं। पिता होने के नाते वो किसी के भी हाथ में कंपनी की बागडोर नहीं सौंपना चाहते बल्कि जो काउंसिल के मानकों पर खरा उतरेगा उसे ही जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।   आइए जानते हैं कि दुनिया के चौथे सबसे अमीर बिजनेसमैन 80 अरब डॉलर की संपत्ति का फैसला कैसे करेंगे-   

PREV
17
मुकेश अंबानी के बाद कौन बनेगा रिलायंस ग्रुप का मालिक? फैमिली काउंसिल चुनेगी ईशा, अंनत और आकाश में से वारिस

अंबानी इस काउंसिल में जिन लोगों को उत्तराधिकारी बनाएंगे उसमें उनके तीनों बच्चों आकाश, अनंत और ईशा अंबानी होंगी। इसी में एक बाहरी व्यक्ति भी होगा जो मेंटर और सलाहकार के रूप में काम करेगा। देश के कॉर्पोरेट घरानों में यह इस तरह का हाल में पहला मामला है जहां पहले ही सब कुछ तय किया जा रहा है।

27

मुकेश अंबानी की इस योजना के पीछे दरअसल वह कारण है जो उन्होंने कंपनी की स्थापना करनेवाले धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद देखा था। उनके निधन के बाद मुकेश और अनिल अंबानी का विवाद पूरी दुनिया ने देखा और दोनों भाई अलग हो गए। इसलिए मुकेश अंबानी उस तरह की स्थितियों को किनारे कर पहले ही सब कुछ तय कर देना चाहते हैं। इस योजना के पीछे आसानी से कारोबार को चलाने का उद्देश्य है। इस तरह उनका कारोबार हमेशा की तरह बिना किसी पारिवारिक झंझट के चलता रहेगा।

37

परिवार के सभी सदस्य होंगे काउंसिल में शामिल

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने बताया है कि अंबानी यह फैसला इसलिए लेने का विचार कर रहे हैं ताकि रिलायंस के बिजनेस अंपायर के लिए उत्तराधिकारी तय किया जा सके। इस काउंसिल में परिवार के सभी सदस्यों को बराबर की हिस्सेदारी मिलेगी। इसमें अंबानी के बेटे आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और बेटी ईशा अंबानी भी शामिल होंगी।

47

काउंसिल में परिवार के अलावा एक सदस्य बाहर का होगा

 

काउंसिल में परिवार के बाहर का भी एक सदस्य शामिल होगा। जो कि मेंटर और सलाहकार  काम करेगा। हालांकि, अभी इस पर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
 

57

मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी में हो चुका है विरासत को लेकर विवाद

 

गौरतलब है कि भारत के सबसे बड़े उद्योगपतियों में एक धीरूभाई अंबानी की मौत के बाद उनके दोनों बेटों में कारोबार के बंटवारे को लेकर बहुत संघर्ष चला था। मुकेश अंबानी और उनके भाई अनिल अंबानी के बीच रिलायंस की विरासत को लेकर काफी लंबे समय तक विवाद चला था। हालत ऐसी हो गई थी कि दोनों भाइयों में बोलचाल तक बंद हो गई थी। मुकेश अंबानी नहीं चाहते हैं कि भविष्य में उनके बच्चों के साथ वो हो जो कि उनके साथ हो चुका है।

67

जून 2005 में मुकेश और अनिल अंबानी के बीच बंटवारा हुआ था

 

 

मुकेश अंबानी 1981 और अनिल अंबानी 1983 में रिलायंस से जुड़े थे। जुलाई 2002 में धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद मुकेश अंबानी रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन बने। अनिल मैनेजिंग डायरेक्टर बने। नवंबर 2004 में पहली बार मुकेश और अनिल का झगड़ा सामने आया। जून 2005 में दोनों के बीच बंटवारा हुआ था। लेकिन, किस भाई को कौन सी कंपनी मिलेगी? इसका बंटवारा 2006 तक हो पाया था। दोनों भाइयों के बीच विवाद करीब 4 सालों तक चलता रहा था।
 

77

मां कोकिलाबेन ने सुलझाया था दोनों बेटों का विवाद

 

परिवार में चल रहे इस विवाद से धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन परेशान थीं। कोकिलाबेन चाहती थीं कि किसी तरह दोनों भाइयों में समझौता हो जाए। बाद में कोकिला बेन ने कंपनी को दो हिस्सों में बांट कर दोनों बेटों को दे दिया। बंटवारे के बाद मुकेश अंबानी के हिस्से में पेट्रोकेमिकल के कारोबार रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडियन पेट्रो केमिकल्स कॉर्प लिमिटेड, रिलायंस पेट्रोलियम, रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड जैसी कंपनियां आईं। तो छोटे भाई ने अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप बनाया। इसमें आरकॉम, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस एनर्जी, रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेस जैसी कंपनियां थीं।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories