बिजनेस डेस्क. Mukesh Ambani family council: देश के सबसे बड़े कॉर्पोरेट घराने रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह में अब भविष्य के उत्तराधिकारी को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री में नेपेटिज्म की बहस के बीच बिजनेस के परिवारवाद को समझते हुए 63 वर्षीय मुकेश अंबानी एक अनोखा फैसला ले रहे हैं। न कोई भाई-भाई की लड़ाई हो और न ही बहन को बिजनेस से बिल्कुल दूर ही कर दिया जाए। इसलिए कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी फैमिली काउंसिल बनाकर आने वाले समय में अपने बच्चों के लिए सब कुछ स्पष्ट रखना चाहते हैं। पिता होने के नाते वो किसी के भी हाथ में कंपनी की बागडोर नहीं सौंपना चाहते बल्कि जो काउंसिल के मानकों पर खरा उतरेगा उसे ही जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
आइए जानते हैं कि दुनिया के चौथे सबसे अमीर बिजनेसमैन 80 अरब डॉलर की संपत्ति का फैसला कैसे करेंगे-