मुंबई: ह्यूरन रिपोर्ट ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की रैंकिंग करते हुए ग्लोबल रिच लिस्ट 2019 जारी किया। रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में 224 अरबपतियों की संख्या कम हो गई जिसमें अनिल अंबानी भी शामिल हैं जिनकी संपत्ति में 65 फीसदी गिरावट देखी गई है। मुकेश अंबानी टॉप 10 रैंकिंग में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बन गए वहीं, अमेज़न के सीईओ जेफ बेजॉस अब न सिर्फ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, बल्कि उनकी संपत्ति 150 बिलियन डॉलर पार कर गई है। कई दशकों तक माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के मालिक बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे लेकिन इस लिस्ट में उन्हें दूसरा स्थान है।