राइट इश्यू से जुटाए 53,124 करोड़ रुपए
रिलांयस ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 25.24 फीसदी हिस्सेदारी बेच कर 1.18 लाख करोड़ रुपए जुटाए, वहीं कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को राइट इश्यू जारी कर 53,124 करोड़ रुपए भी जुटा लिए। रिलायंस ने ईंधन की खुदरा बिक्री कारोबार में 49 फीसदी हिस्सा बेच कर 7000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। सब मिला कर कंपनी ने 1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाए, जबकि 31 मार्च, 2020 तक आीाईएल पर 1,61,035 करोड़ रुपए का कर्ज था। अब कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त है।