अंबानी की सुरक्षा में चलती हैं करोड़ों की कीमत वाली गाड़ियां, इन पर बेअसर होंगी गोलियां

मुंबई. मुकेश अंबानी देश ही नहीं एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। पिछले दिनों जारी फोर्ब्स इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी के पास 57.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। उनका घर एंटीलिया दुनिया के सबसे मंहगे घरों में से एक है। अंबानी के पास कई महंगी लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है। लेकिन क्या आपको पता है कौन सी गाड़ियां मुकेश अंबानी के काफीले में शामिल है...नहीं तो आईए आपको बताते हैं ....

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2019 12:31 PM IST
14
अंबानी की सुरक्षा में चलती हैं करोड़ों की कीमत वाली गाड़ियां, इन पर बेअसर होंगी गोलियां
Rolls Royce Cullinon - इस कार को अंबानी के गाड़ियों के काफिले में देखा जाता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 6.95 करोड़ रुपए है। इसको भारत में बिकने वाली सबसे महंगी SUV मानी जाती है। ( फाइल फोटो )
24
BMW 760Li - इस कार को दुनियाभर में बेहतर सेफ्टी कार के रूप में माना जाता है। इसकी कीमत 8.5 करोड़ रुपए है। यह कार पूरी तरह से बूलेट प्रुफ कार है। इस पर गोलियों का कोई असर नही होता है।
34
Mercedes Benz S Guard - मुकेश अंबानी ने इसको साल 2015 में खरीदा था। इसकी कीमत 10.50 करोड़ रुपए है। यह एक आर्मर्ड कार है। यह Maybach S600 का मॉडिफाइड वर्जन है। ( फाइल फोटो )
44
Bentley Continental Flying Spur - इसकी कीमत 3.42 ( Ex-showroom) करोड़ रुपए है। इस कार को अक्सर अंबानी परिवार को ड्राइव करते देखा जाता है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos