अमीरों की लिस्ट में दो स्थान नीचे पहुंचे मुकेश अंबानी, जानें कितनी सैलरी में चलाते हैं घर-परिवार!

बिजनेस डेस्क : कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। लॉकडाउन के बाद से देश की इकोनॉमी गिरती जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी कोरोनाकाल में भारी नुकसान हुआ है, जिसकी वजह से मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे से छठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। घाटे के बाद उन्होनें अपना सालभर का वेतन छोड़ने का फैसला किया है। पर क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी की सैलरी कितनी है? जी हां देश के सबसे अमीर इंसान भी हर महीने की सलैरी लेते है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि मुकेश अंबानी का वेतन कितना है और कब से उनका इंक्रीमेंट नहीं लगा। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2020 1:09 PM IST / Updated: Aug 18 2020, 06:44 PM IST

16
अमीरों की लिस्ट में दो स्थान नीचे पहुंचे मुकेश अंबानी, जानें कितनी सैलरी में चलाते हैं घर-परिवार!

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं पर लाखों - करोड़ों लोगों को सैलरी देने वाले मुकेश अंबानी खुद भी अपने खर्चे के लिए सैलरी लेते हैं।

26

वित्त वर्ष- 2019 के कैपिटलाइन के आंकड़ों के अनुसार, देश में 10 ऐसे उद्योगपति और हैं जिनकी सैलरी मुकेश अंबानी से भी ज्यादा है।

36

मुकेश अंबानी 15 करोड़ रुपए सालाना वेतन के तौर पर लेते हैं और उनकी सैलरी में साल 2008-09 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी पिछले 11 सालों से उनकी सैलरी में इंक्रीमेंट नहीं लगा है। (अलग-अलग वेबसाइट पर मुकेश अंबानी की सालाना सैलरी 15 करोड़ रु. बताई गई है)

46

दरअसल, लॉकडाउन की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुए नुकसान के कारण कर्मचारियों और अधिकारियों की सैलरी में कटौती करने का फैसला किया है। जिन कर्मचारियों का पैकेज 15 लाख रुपए से कम है उनके वेतन में कोई कटौती नहीं जाएगी। वहीं इससे ऊपर की सैलरी वाले लोगों का वेतन 10 प्रतिशत काटा जाएगा।

56

कोरोना के इस संकट के चलते हाइड्रोकार्बन बिजनेस बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। दुनियाभर में रिफाइंड प्रोडक्ट्स और पेट्रोकेमिकल्स की मांग में कमी आई है। जिसके चलते ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपना सालभर का वेतन छोड़ने का फैसला लिया है।

66

ब्लूमबर्ग की ताजा रिपोर्ट के मुताबित दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी दो स्थान फिसलकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। RIL के शेयरों में गिरावट से मुकेश अंबानी की संपत्ति में कमी आई है। वहीं, टेस्ला के शेयर के चढ़ने से एलन मस्क की संपत्ति में इजाफा हुआ है और वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos