कोरोना संकट में भी मुकेश अंबानी की दौलत बढ़ने का प्रमुख कारण रिलायंस जियो की वजह से मिलने वाला बूस्ट है। रिलायंस ने फेसबुक, सिल्वर लेक और विस्टा के साथ बड़ी कारोबारी डील की है। इस वजह से RIL की मार्केट में साख बढ़ी है। बड़े निवेशकों के आने की वजह से रिलायंस जियो भारत की टॉप वैल्यू वाली तीन कंपनियों में शामिल हो गई है। इन तीन में जियो की पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी है। जबकि एक टाटा ग्रुप की टीसीएस है।