एलजी केमिकल की साउथ कोरिया में स्टाइरनेक्स के कारोबार में बहुत दमदार स्थिति में है। पीएस और ईपीएस की वर्तमान उत्पाद श्रृंखला द्वारा यह कंपनी भारतीय बाजार में भी अपनी स्थिति मजबूत बनाने की योजना बना रही है।
(तस्वीर - गैस लीक की घटना सुबह हुई। इसके बाद अफरातफरी मच गई)