बिजनेस डेस्क: कोरोना महामारी के कारण देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है। इस लॉकडाउन की वजह से देशभर में कम ठप है और कई दिहाड़ी मजदूरों को रोज दो वक्त की रोटी भी नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने देशभर के 3 करोड़ लोगों का पेट भरने के लिए मुफ्त भोजन योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम 'मिशन अन्न सेवा' है ये दुनिया में किसी भी कॉरपोरेट द्वारा संचालित सबसे बड़ा मुफ्त भोजन कार्यक्रम है।