1 करोड़ फंड के लिए कितना करना होगा निवेश
1 करोड़ फंड के लिए आपको अधिकतम हर महीने 12,500 रुपये निवेश करना होगा। अगर आप सालाना 1,50,000 रुपये जमा करते हैं तो सालाना 7.1 फीसदी ब्याज के हिसाब से 25 साल बाद मेच्योरिटी पर आपको 1.03 करोड़ रुपये मिलेंगे। जिसमें से कुल निवेश 37,50,000 रुपए और ब्याज का फायदा 65,58,015 रुपये है। यानी अगर 15 साल बाद स्कीम को 5—5 साल के लिए 2 बार बढ़ा दिया जाए तो 25 साल बाद आपके बच्चे के नाम 1 करोड़ का फंड तैयार हो जाएगा।