बिजनेस डेस्क: दुनिया भर में कोरोना महामारी के बाद कई देशों की आर्थिक हालत बिगड़ सकती है। इस बीच भारत के लिए एक सुकून भरी खबर आ रही है। दरअसल, चीन से दूरी बनाने वाली जापानी कंपनियों को अपने यहां लाने के लिए भारतीय राज्यों में होड़ मच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी में चीन की भूमिका और उसके रवैये से नाराज जापान सरकार ने चीन में काम कर रही अपनी कंपनियों को वहां से शिफ्ट करने के लिए कहा है। इसके लिए जापानी सरकार ने 200 करोड़ डॉलर यानी करीब 15,000 करोड़ रुपये का फंड रखा है।