बिजनेस डेस्क। देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन और दुनिया के अमीरों में चौथा स्थान रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर नीता अंबानी अपनी बेहद शानदार लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। नीता अंबानी अपनी लैविश और रॉयल लाइफस्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। वहीं, नीता अंबानी समाज सेवा के कामों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। वे रिलायंस फाउंडेशन और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन हैं। इस साल कोरोना महामारी में लोगों के लिए राहत कार्य चलाने और देश का पहवा कोविड हॉस्पिटल खोलने के लिए अमेरिका की फेमस लाइफस्टाइल मैगजीन टाउन एंड कंट्री ने उन्हें दुनिया की 20 महिलाओं की लिस्ट में स्थान दिया। यह सम्मान पाने वाली वे भारत की पहली महिला हैं। नीता अंबानी भारत नाट्यम की प्रशिक्षित नृत्यांगना हैं। नीता अंबानी के पास बेशुमार दौलत है, जबकि मुकेश अंबानी से शादी के पहले वे एक सामान्य स्कूल शिक्षिका थीं।