अलग है बैकग्राउंड
नीता अंबानी और टीना अंबानी का बैकग्राउंड अलग रहा है, लेकिन जब बात दोनों की बॉन्डिंग की आती है, तो पारिवारिक समारोहों और कई अवसरों पर दोनों ही एक-दूसरे के साथ नजर आती हैं। इससे जाहिर होता है कि जेठानी नीता अंबानी और देवरानी टीना अंबानी के बीच स्पेशल बॉन्डिंग है।