नीता अंबानी और टीना अंबानी के बीच काफी अच्छी है बॉन्डिंग, देखें जेठानी-देवरानी की साथ-साथ तस्वीरें

बिजनेस डेस्क। देश के सबसे अमीर अंबानी फैमिली की इज्जत काफी है। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर  मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश ही नहीं, दुनिया के रसूखदार बिजनेसमैन के तौर पर जाने जाते हैं। उनके छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) का सितारा इन दिनों डूबा हुआ है, फिर भी दोनों भाइयों में अच्छे संबंध हैं। मुकेश अंबानी ने संकट में हमेशा छोटे भाई अनिल अंबानी की मदद की है। वहीं, अंबानी फैमिली की दोनों बहुओं नीता अंबानी (Nita Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। दोनों भाइयों में बिजनेस के बंटवारे के बाद लोग यह कयास लगाने लगे थे कि नीता अंबानी और टीना अंबानी के बीत रिश्ते अच्छे नहीं हैं, लेकिन यह बात गलत साबित हुई। देखें दोनों की तस्वीरें। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2020 8:13 AM IST / Updated: Sep 13 2020, 01:45 PM IST
111
नीता अंबानी और टीना अंबानी के बीच काफी अच्छी है बॉन्डिंग, देखें जेठानी-देवरानी की साथ-साथ तस्वीरें

अलग है बैकग्राउंड
नीता अंबानी और टीना अंबानी का बैकग्राउंड अलग रहा है, लेकिन जब बात दोनों की बॉन्डिंग की आती है, तो पारिवारिक समारोहों और कई अवसरों पर दोनों ही एक-दूसरे के साथ नजर आती हैं। इससे जाहिर होता है कि जेठानी नीता अंबानी और देवरानी टीना अंबानी के बीच स्पेशल बॉन्डिंग है।
 

211

फैमिली फंक्शन्स में साथ आती हैं नजर
नीता अंबानी और टीना अंबानी फैमिली में होने वाले किसी भी फंक्शन में साथ-साथ नजर आती हैं। दोनों के बीच कभी कोई ऐसी बात होती नहीं सुनी गई, जिससे लगे कि उनके रिश्ते में कहीं कोई तनाव है।  
 

311

सासू मां के साथ 
हर खास मौके पर नीता अंबानी और टीना अंबानी अपनी सासू मां कोकिला बेन अंबानी के साथ नजर आती हैं। दोनों ही अपनी सास का काफी ख्याल रखती हैं। जब मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच बिजनेस के बंटवारे की बात उठी थी, तब मां कोकिलाबेन ने उसे ठीक से सुलझाया था और दोनों भाइयों के बीच कड़वाहट पैदा होने नहीं दी थी। 

411

अक्सर होता है मिलना-जुलना
बिजनेस की व्यस्तता के बीच भी समय निकाल कर दोनों भाई मुकेश और अनिल अंबानी अपनी पत्नियों के साथ अक्सर एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं। खास मौकों पर तो मिलना होता ही है।  

511

एक इवेंट में
यह तस्वीर काफी पुरानी है। नीता अंबानी और टीना अंबानी एक इवेंट में अपनी सास कोकिला बेन के साथ शामिल हुई थीं। इस तस्वीर से जाहिर होता है कि नीता अंबानी और टीना अंबानी के बीच स्पेशल बॉन्डिंग हैं। 

611

एक फंक्शन में
एक फंक्शन में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अनिल अंबानी और टीना अंबानी साथ-साथ दिख रहे हैं। इस तस्वीर से भी जहिर होता है कि दोनों भाइयों और जेठानी-देवरानी के बीच अच्छे रिलेशन हैं।

711

समय के साथ बदला लुक
टीना अंबानी फिल्म स्टार थीं। उनके ग्लैमर का कोई जवाब नहीं था। वहीं, नीता अंबानी की लाइफ काफी सिंपल थी। लेकिन समय के साथ अब काफी बदलाव आ गया। नीता अंबानी जेठानी टीना अंबानी से ज्यादा ही ग्लैमरस दिखती हैं, लेकिन इसका दोनों के रिश्ते पर कोई असर नहीं है।  

811

ग्लैमरस है लाइफस्टाइल
नीता अंबानी और टीना अंबानी की लाइफ काफी ग्लैमरस है। यह अलग बात है कि समय के साथ टीना अंबानी का लुक बदला है, लेकिन उनका जलवा बरकरार है। वहीं, नीता अंबानी ने भी अपने आप को पूरी तरह बदल डाला है। 

911

जेठानी-देवरानी करती हैं धमाल
अंबानी फैमिली में कोई बड़ा फंक्शन हो तो जेठानी नीता अंबानी और देवरानी टीना अंबानी को साथ में धमाल करते देखा जा सकता है। ईशा और आकाश अंबानी की शादी में दोनों ने साथ में डांस किया था। अनिल अंबानी भी काफी रंगीन मिजाज हैं। ऐसे मौकों पर वे भी पूरी मस्ती में आ जाते हैं। 

1011

खूबसूरती में कोई किसी से कम नहीं
खूबसूरती के मामले में टीना अंबानी और नीता अंबानी, दोनों एक-दूसरे से जरा भी कम नहीं हैं। वैसे, टीना अंबानी पहले फिल्म स्टार रह चुकी हैं। उनका जलवा अलग ही था। पर अब नीता अंबानी भी किसी एक्ट्रेस से कम खूबसूरत नजर नहीं आतीं। 

1111

हम हैं साथ-साथ
नीता अंबानी और टीना अंबानी को अंबानी फैमिली के हर फंक्शन में साथ-साथ देखा जा सकता है। दोनों एक-दूसरे का काफी ख्याल भी रखती हैं। टीना अंबानी अपनी जेठानी नीता अंबानी की बहुत रेस्पेक्ट करती हैं।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos