बिजनेस डेस्क। ऐसा देखने में आता है कि अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं होने की वजह से बैंक कस्टमर्स से जुर्माना वसूल करते हैं। ऐसे लोगों की संख्या काफी है, जो आमदनी कम होने की वजह से अपने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रख पाते हैं। ऐसे में, खाते में रखी राशि से बैंक जुर्माना काट लेते हैं। जब राशि नहीं बचती तो खाता भी बंद कर दिया जाता है। आजकल ज्यादातर बैंकों में मिनिमम बैलेंस की सीमा 10 हजार रुपए हो गई है। इसे मेंटेन करने में मुश्किल आती है। वहीं, कुछ ऐसे भी बैंक हैं जो जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा देते हैं। यही नहीं, ये बैंक सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर अच्छा-खासा ब्याज भी देते हैं। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)