तीज-त्योहार में यूं एक-दूसरे को टक्कर देती हैं अंबानी बहुएं, साड़ी-लहंगों पर ही खर्च कर देती हैं लाखों

बिजनेस डेस्क : तीज का त्योहार हर महिला के लिए खास होता है। इस दिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए सजती - संवरती हैं और भगवान भोलेनाथ से उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगती है। त्योहार का सीजन हो और सजने की बात तो भला अंबानी बहुएं कैसे पीछे रहेगी। हर त्योहार धूमधाम से मनाने वाली नीता और टीना अंबानी इस बार भी तीज को लेकर काफी उत्साहित है। अपनी हर एक ड्रेस पर लाखों रुपए खर्च करने वाली अंबानी बहुएं इस बार भी बेस्ट डिजाइनर से तीज की स्पेशल ड्रेस बनवा रही है। तो चलिए देखते हैं, हर फंक्शन में कैसे एक-दूसरे को टक्कर देती हैं अंबानी बहुएं

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2020 10:02 AM / Updated: Aug 19 2020, 10:06 AM IST
18
तीज-त्योहार में यूं एक-दूसरे को टक्कर देती हैं अंबानी बहुएं, साड़ी-लहंगों पर ही खर्च कर देती हैं लाखों

देवरानी-जेठानी वैसे तो एक - दूसरे से काफी अलग हैं पर जब भी कभी तीज - त्योहार का मौका आता तो दोनों साथ नजर आती है।

28

शुरुआत में नीता अंबानी फैशन की चकाचौंध से काफी दूर रहती थी, वहीं उनकी जेठानी यानी टीना अंबानी एक ज़माने में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं।

38

लेकिन अब नीता अंबनी फैशन की दुनिया में टॉप का सितारा हैं जबकि टीना अंबानी इस चकाचौंध से दूर है। पर जब कभी कोई त्योहार होता तो दोनों ही साड़ी या लहंगे में कमाल लगती हैं।

48

कहते हैं ना साड़ी दुनिया का सबसे खूबसूरत परिधान है और जब बात नीता और टीना अंबानी की हो तो दोनों ही साड़ी में काफी सुंदर लगती हैं। दोनों ही इस बात को अच्छे से जानती हैं कि साड़ी को किस तरह कैरी करना है।

58

सिर्फ साड़ी ही नहीं अंबानी लेडीज लहंगे में भी बेहद सुंदर लगती हैं। बच्चों की शादी हो या कोई फंक्शन लहंगा इनका ऑल टाइम फेवरेट है।

68

नीता अंबानी ज्यादातर पेस्टल कलर और लाइट मैकअप करना पंसद करती हैं। वहीं, टीना अंबानी ब्राइट कलर्स में काफी  खूबसूरत लगती हैं।

78

दोनों ही लेडीज की हेयर स्टाइल की बात करें तो नीता और टीना अंबानी लहंगे के साथ जहां खुले बाल रखती है वहीं, साड़ी के साथ क्लासी लुक देने ने के लिए नीता जुड़ा बनाना पसंद करती है। टीना अंबानी का फेस थोड़ा हेवी हैं इसलिए वे ज्यादातर बाल खुले ही रखती है।

88

किसी भी ड्रेस के साथ सबसे ज्यादा जरुरी होती है ज्वेलरी। अंबानी लेडीज अपनी ज्वेलरी को लेकर काफी पर्टीकुलर है। हर बार डिफरेंट ज्वेलरी पहनना, साड़ी या लहंगे के साथ कॉन्ट्रास्ट करना ये सब नीता और टीना अंबानी का स्टाइल हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos