शेयर मार्केट की वजह से गरीब होते जा रहे हैं अंबानी, अब जैक मा नहीं ये शख्स है एशिया का सबसे अमीर

मुंबई। पहले कोरोना वायरस फिर सऊदी अरब और रूस के बीच कच्चे तेल को लेकर विवाद की वजह से मार्केट में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शेयर्स की उठापटक में कई कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ये उठापटक पिछले तीन दिन में काफी ज्यादा है। इस वजह कारोबारियों की नेटवर्थ में बड़े पैमाने पर कमी देखने को मिली। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2020 8:39 AM IST / Updated: Mar 12 2020, 02:28 PM IST

17
शेयर मार्केट की वजह से गरीब होते जा रहे हैं अंबानी, अब जैक मा नहीं ये शख्स है एशिया का सबसे अमीर
खासकर मुकेश अंबानी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। मंगलवार को कच्चे तेल की वजह से दुनियाभर के शेयर मार्केट पर भारी गिरावट दर्ज की गई। इस वजह से चीन के जैक मा सबसे ज्यादा नेट वर्थ मामले में मुकेश अंबानी से आगे चले गए और एशिया के सबसे रईस आदमी बन गए। मगर बुधवार को शेयर मार्केट बढ़िया रहा और इस वजह से एक बार फिर मुकेश अंबानी ने एशिया के सबसे रईस शख्स का तमगा वापस ले लिया।
27
मगर, गुरुवार को शेयर बाजार की हालत बहुत खराब रही। शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 5.27 फीसदी नीचे गिर गए। गुरुवार को अंबानी की नेटवर्थ में भारी कमी दर्ज की गई।
37
इसका नतीजा यह रहा कि 24 घंटे के अंदर में दूसरी बार मुकेश अंबानी से सबसे एशिया के सबसे अमीर शख्स का ताज छिन गया। अंबानी को काफी नुकसान हुआ और वो पहले से तीसरे नंबर पर चले आए। दूसरे नंबर पर अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के संस्थापक जैक मा है। इकॉनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी के RIL की शेयर प्राइस 52 हफ्ते के सबसे कम स्तर पर है। पिछले 70 दिनों में अंबानी को 1.11 लाख करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है।
47
मुकेश अंबानी और जैक मा को पछाड़कर जो शख्स एशिया का सबसे अमीर आदमी बना है उसका नाम मा हतेंग है। फोर्ब्स की दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी पहले 17वें स्थान पर थे, लेकिन गुरुवार को वह 21 वें स्थान पर आ गए हैं।
57
अब देखना ये है कि हतेंग कितने समय तक एशिया के सबसे अमीर आदमी का तमगा अपने पास रख सकते हैं। क्योंकि दुनियाभर के शेयर बाज़ार में लंबे समय से उठापटक जारी है।
67
उधर, मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी की हालत बहुत खराब है। उनकी रिलायंस कैपिटल ग्रुप की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस 40.08 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में डिफॉल्टर साबित हुई है। मंगलवार को कंपनी ने सेबी को जानकारी दी।
77
इससे पहले ब्रिटेन में एक मामले की सुनवाई के दौरान अनिल ने वकील के जरिए अपनी कुल नेट वर्थ जीरो बताई थी। अनिल अंबानी पर यस बैंक का भी बड़ा कर्ज है। एक बयान में अनिल ने कहा है कि वो कंपनी की सम्पत्तियों को बेचकर कर्ज चुकाएंगे।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos