मुकेश अंबानी के भाई को मिल रहा झटके पर झटका, नहीं चुका पाए 40 करोड़ का कर्ज; एक और कंपनी डिफॉल्टर

मुंबई। भारत के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के लिए कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है। कारोबार में मुश्किलों का सामना कर रहे अनिल को एक और झटका लगा है। 40 करोड़ का कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से उनकी एक और कंपनी डिफॉल्टर साबित हुई है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2020 8:39 AM IST / Updated: Mar 11 2020, 06:48 PM IST

18
मुकेश अंबानी के भाई को मिल रहा झटके पर झटका, नहीं चुका पाए 40 करोड़ का कर्ज; एक और कंपनी डिफॉल्टर
अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल ग्रुप की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस 40.08 करोड़ रुपये का लोन चुकाने में डिफॉल्टर साबित हुई है। मंगलवार को कंपनी ने सेबी को यह जानकारी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 700 करोड़ रुपये म्यूचुअल फंड्स के तौर पर कंपनी के पास कैश इन हैंड है।
28
कहा जा रहा है कि अनिल की कंपनी के लोन चुकाने में इस देरी के पीछे 20 नवंबर, 2019 को दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला है जिसमें रोक लगा दी गई थी। फैसले में कोर्ट ने कंपनी की ओर से संपत्तियों की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया था। कंपनी अपनी सम्पत्तियों को बेचकर कर्ज निपटाना चाहती थी।
38
अनिल अंबानी की कंपनी ने सेबी को बताया कि उसे 8 फरवरी, 2020 को पंजाब एंड सिंध बैंक को कर्ज के 40 करोड़ रुपये और 8 लाख रुपये का ब्याज चुकाना था। लेकिन वह इसे चुका नहीं पाई। रिलायंस होम फाइनेंस के मुताबिक कंपनी पर बैंक का कुल 200 करोड़ रुपये कर्ज है। कंपनी ने 9.15 परसेंट ब्याज पर ये कर्ज ले रखा है।
48
सभी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से लिए कर्ज को जोड़ा जाए ये करीब 3,921 करोड़ रुपये के आसपास है। जबकि शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों कर्जों को ब्याज समेत मिलाकर कुल राशि 12,036 करोड़ रुपये है।
58
हाल ही में ब्रिटेन में एक मामले की सुनवाई के दौरान अनिल अंबानी ने अपने वकील के जरिए अपनी कुल नेट वर्थ जीरो बताई थी। कहा जा रहा है कि यस बैंक का भी अनिल अंबानी की कंपनियों पर बहुत बड़ा कर्ज है। यस बैंक का करीब 13,000 करोड़ रुपये अनिल अंबानी की कंपनियों पर बकाया है।
68
आर कॉम समेत अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की कई कंपनियां इस वक्त बेतहाशा कर्ज में डूबी हैं।
78
उधर जहां अनिल अंबानी को बिजनेस में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी लगातार सुर्खियों में हैं। कच्चे तेल की वजह से सोमवार को दुनियाभर के शेयर मार्केट पर असर पड़ा। इस वजह से मुकेश अंबानी को नुकसान उठाना पड़ा और नेटवर्थ के मामले में वो चीन के जैक मा से पीछे एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स के पायदान पर पहुंच गए।
88
हालांकि होली के बाद स्टॉक मार्केट में तेजी रही और मुकेश अंबानी ने एक बार फिर जैक को पीछे छोड़कर एशिया का सबसे अमीर शख्स बनने का रिकॉर्ड 24 घंटे के अंदर ही वापस पा लिया। खबरें यह भी हैं कि संकटों में फांसी अनिल अंबानी की आरकॉम को मुकेश खरीदने की कोशिश में हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos