Rules will change 1st November : 1 नवंबर से आपकी जेब पर असर डालेंगे नए नियम, हजारों ट्रेनों का समय बदलेगा

बिजनेस डेस्क New Rules from 1st November : त्योहारी सीजन में आम आदमी को महंगाई का झटका लग रहा है। वहीं 1st November से कई नियम बदल जाएंगे। इससे आपके जेब पर असर पड़ सकता है। 1 नवंबर से बैकों में पैसा डिपॉजिट करने और विड्रा करने पर ग्राहकों को शुल्क देना होगा। इस तारीख से गैस बुक करने का तरीका भी बदलने वाला है। हजारों ट्रेनों का समय बदल जाएगा। इन नियमों के बदलने का व्यापक असर आपके बजट पर पड़ेगा । देखें आपके ये बदलाव कितने भारी पड़ने वाले हैं...
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2021 2:46 PM IST / Updated: Oct 30 2021, 08:52 PM IST

16
Rules will change 1st November : 1 नवंबर से आपकी जेब पर असर डालेंगे नए नियम, हजारों ट्रेनों का समय बदलेगा

बढ़ सकती है एलपीजी सिलेंडर की कीमत
हर महीने की पहली तारीख को कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder)  की कीमतें बढ़ाती हैं।  LPG डिलीवरी करने वाली कंपनियां नवंबर महीने की शुरुआत होने का बेसब्री  से इंतजार कर रही हैं, दरअसल बीते महीने पेट्रोल-डीजल के दामों में तकरीबन 8 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इंटरनेशनल मार्केट में  पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर एलपीजी के दाम भी बढ़ जाते हैं, ऐसे में उम्मीद है कि रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा सकते हैं।

26

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को देना होगा रकम जमा-निकासी पर शुल्क
1 नवंबर से बैंकों में पैसा जमा करने और निकालने पर शुल्क देना होगा। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने इसकी शुरुआत कर दी है। BOB के मुताबिक 1 नवंबर से ग्राहकों को ऋण अकाउंट के लिए 150 रुपये देने होंगे। नये नियम के मुताबिक बचत खाता में तीन बार पैसे जमा करना फ्री होगा लेकिन उसके बाद एक महीने में 3 बार से ज्यादा पैसे जमा करने पर 40 रुपये देय होंगे। जनधन एकाउंट होल्डर्स को राहत दी जाएगी। इन खाताधारकों को तीन बार से अधिक बार रकम जमा करने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा, वहीं पैसा निकालने पर 100 रुपये देने होंगे। (फाइल फोटो)

36

कुछ स्मार्टफोन पर Whatsapp होगा बंद
 1 नवंबर से कुछ आईफोन और एंड्रॉयड फोन्स पर व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा। व्हाट्सऐप पर दी गई जानकारी के अनुसार, 1 नवंबर से फेसबुक के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड 4.0.3 Ice Cream Sandwich, iOS 9, और KaiOS 2.5.0 को सपोर्ट नहीं करेगा। 

46

ट्रेनों का टाइम टेबल बदलेगा
1 नवंबर से देशभर में ट्रेनों के टाइम टेबल बदल जाएगा। पहले  ये बदलाव 1 अक्टूबर से होना था लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1 नवंबर कर दिया गया। बता दें कि पूरे देश में 13 हजार पैसेंजर ट्रेन और 7 हजार मालगाड़ी का टाइम टेबिल बदला जा रहा है। देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय भी बदल जाएगा।
 

56

गैस सिलेंडर बुक करने के लिए OTP
1 नवंबर से गैस सिलेंडर (LPG Cylinder)  बुक करे औऱ डिलीवरी का तरीका बदल जाएगा। नए नियम के मुताबिक गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। बिना OTP के बुकिंग नहीं होगी।

66

वहीं सिलेंडर घर पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉय को यह OTP बताने के बाद ही ग्राहक को सिलेंडर दिया जाएगा। बता दें कि नई सिलेंडर डिलीवरी पॉलिसी के तहत गलत पता और मोबाइल नंबर देने वाले ग्राहकों को दिक्कत हो सकती है। गैस डिलीवरी करने वाली कंपनियों ने सभी ग्राहकों को अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करने की सलाह दी है।(फाइल फोटो)
 

ये भी पढ़ें-
DIWALI 2021: चीन का निकलेगा दीवाला, ग्राहक नहीं खरीद रहे चायना प्रोडक्ट ! 50,000 करोड़ रुपये का लगेगा झटका
शेयर मार्केट में हाहाकार के बाद सरकार ने IRCTC को दी राहत, रेलवे को नहीं देनी होगी कन्वीनिएंस फीस
Stock Market : गिरकर संभला सेंसेक्स, निवेशकों को दो दिन में करीब 6.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos