45 से ज्यादा हैं पेमेंट्स ऐप
सिर्फ पेटीएम ही नहीं, बल्कि वॉट्सऐप पेमेंट्स सर्विस शुरू हो जाने पर गूगल पे (G Pay) और फोन पे (PhonePe) को भी कड़ी टक्कर मिल सकती है। इनका यूजर बेस भी हाल में बढ़ा है। बता दें कि भारत में UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस देने वाले 45 से ज्यादा ऐप्स हैं। ई-कॉमर्स कंपनियां अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने भी अपनी पेमेंट्स सर्विस चला रखी है। इनके अलावा, 140 बैंक जिनमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank), एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) भी यह सर्विस दे रहे हैं।
(फाइल फोटो)