अब WhatsApp के जरिए भी किया जा सकेगा पेमेंट, सरकार से मिल गई सिस्टम लॉन्च करने की इजाजत

Published : Nov 06, 2020, 09:38 AM ISTUpdated : Nov 06, 2020, 09:42 AM IST

बिजनेस डेस्क। आज लोगों के सामने पेमेंट करने के कई तरह के ऑप्शन सामने आ चुके हैं। लोग पेटीएम (Paytm), गूगल पे (G Pay), फोन पे (PhonePe) जैसे कई डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने लगे हैं। ये यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर आधारित पेमेंट सिस्टम हैं। इनका इस्तेमाल करना काफी सुविधाजनक है। बता दें कि अब वॉट्सऐप (WhatsApp) भी अपना पेमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहा है। इसके लिए वॉट्सऐप को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से अनुमति भी मिल चुकी है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर के कहा है कि वॉट्सऐप पेमेंट सिस्टम को अप्रूवल दे दिया गया है। (फाइल फोटो)  

PREV
15
अब  WhatsApp के जरिए भी किया जा सकेगा पेमेंट, सरकार से  मिल गई  सिस्टम लॉन्च करने की इजाजत

पहले से चल रही थी टेस्टिंग
वॉट्सऐप (WhatsApp) का स्वामित्व फेसबुक (Facebook) के पास है। फेसबुक की ओर से भारत सरकार से लगातार वॉट्सऐप पे (WhatsApp Pay) लॉन्च करने को लेकर बातचीत चल रही थी। फेसबुक का कहना है कि पिछले दो साल से वॉट्सऐप पेमेंट सिस्टम की टेस्टिंग चल रही थी। अब इसे भारत में पेमेंट सर्विस शुरू करने की अनुमति मिल चुकी है। 
(फाइल फोटो)
 

25

कैसे शुरू होगा पेमेंट सिस्टम
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक, वॉट्सऐप को अपनी यूपीआई बेस्ड पेमेंट सिस्टम फेज वाइज शुरू करने की अनुमति मिली है। इसका मतलब है कि उसे अपना यूजर बेस क्रम से बढ़ाना होगा। शुरुआत में वॉट्सऐप को सिर्फ 20 मिलियन UPI यूजर बेस की इजाजत मिली है।
(फाइल फोटो)

35

पेटीएम को मिलेगी कड़ी टक्कर
फिलहाल, डिजिटल पेमेंट मार्केट में सबसे ज्यादा मजबूत पेटीएम (Paytm) है। इसका दायरा काफी फैला हुआ है। कहा जा रहा है कि वॉट्सऐप पे के शुरू हो जाने पर पेटीएम को कड़ी टक्कर मिल सकती है। इसकी वजह यह है कि भारत में वॉट्सऐप के बहुत ज्यादा यूजर्स हैं। जानकारी के मुताबिक, देश में वॉट्सऐप यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से भी ज्यादा है।
(फाइल फोटो)

45

45 से ज्यादा हैं पेमेंट्स ऐप
सिर्फ पेटीएम ही नहीं, बल्कि वॉट्सऐप पेमेंट्स सर्विस शुरू हो जाने पर गूगल पे (G Pay) और फोन पे (PhonePe) को भी कड़ी टक्कर मिल सकती है। इनका यूजर बेस भी हाल में बढ़ा है। बता दें कि भारत में UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस देने वाले 45 से ज्यादा ऐप्स हैं। ई-कॉमर्स कंपनियां अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने भी अपनी पेमेंट्स सर्विस चला रखी है। इनके अलावा, 140 बैंक जिनमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank), एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) भी यह सर्विस दे रहे हैं।
(फाइल फोटो)

55

क्या सुरक्षित होगी सर्विस
एक सवाल यह उठ रहा है कि क्या वॉट्सऐप की यह पेमेंट्स सर्विस सुरक्षित होगी। हाल में यह देखने में आया है कि डिजिटल ट्रांजैक्शन के मामले में फ्रॉड बढ़ा है। वॉट्सऐप पेमेंट्स सिस्टम की सुरक्षा को लेकर सवाल पेटीएम उठा रहा है। भारत में पेटीएम के फाउंडर का कहना है कि वॉट्सऐप की पेमेंट सर्विस यूजर्स के लिए सुरक्षित नहीं होगी और इसमें फ्रॉड होने का खतरा है। लेकिन यह ध्यान में रखना जरूरी है कि वॉट्सऐप की पेमेंट सर्विस दूसरी पेमेंट सर्विसेस की तरह ही यूपीआई (UPI) बेस्ड होगी। यह नहीं भूला जा सकता कि वॉट्सऐप के लिए भारत बहुत बड़ा मार्केट है और इसका यूजर बेस बढ़ता ही चला जा रहा है।
(फाइल फोटो)  
 

Recommended Stories