बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी के इस दौर में बहुत लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जिनकी सैलरी में कटौती हुई है। इस महामारी और लॉकडाउन की वजह से कारोबार में मंदी छा गई और लोगों की इनकम कम हुई है। कोरोना महामारी की वजह से ज्यादातर लोग आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। ऐसे वक्त में पहले से जमा किया गया पैसा ही काम आता है। जब लोगों के पास और कोई दूसरा चारा नहीं रह जाता तो वे अपनी बचत का पैसा निकालना चाहते हैं। ज्यादातर लोग भविष्य की सुरक्षा के लिए बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में पैसा जमा करते हैं। अगर आपने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में पैसा जमा कर रखा है और उसमें से जरूरत के लिए कुछ रकम निकालना चाहते हैं, तो जानें क्या करना होगा।
(फाइल फोटो)