इन सरकारी कंपनियों की स्कीम में मिल रहा है 10 फीसदी ज्यादा मुनाफा, रिटायरमेंट के बाद नहीं रहेगी कोई चिंता

बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी के दौर में अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है। इस स्थिति में कहीं भी निवेश करने से पहले बहुत सोचने-समझने की जरूरत होती है। आर्थिक मंदी की वजह से अब कई बचत योजनाओं में रिटर्न कम होता जा रहा है। वहीं, निवेशकों के लिए अच्छे ऑप्शन की भी अभी कोई कमी नहीं है। फिलहाल, यह देखने को मिला है कि नेशनल पेंशन सिस्टम मैनेजर्स के सरकारी बॉन्ड फंड से जुड़ी स्कीम में काफी अच्छा लाभ मिला है। इसलिए इनमें निवेश करने से लॉन्ग टर्म में फायदा निश्चित तौर पर होता है।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 3, 2020 6:23 AM IST / Updated: Sep 03 2020, 11:58 AM IST
17
इन सरकारी कंपनियों की स्कीम में मिल रहा है 10 फीसदी ज्यादा मुनाफा, रिटायरमेंट के बाद नहीं रहेगी कोई चिंता

दोहरे अंकों में मुनाफा
नेशनल पेंशन सिस्मट (NPS) की स्कीम्स में निवेशकों को लंबी अवधि में दोहरे अंकों में मुनाफा मिला है। इन सरकारी बॉन्ड फंडों ने 3 साल में क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) की बेंचमार्क दरों के ऑल सॉवरेन बॉन्ड टोटल रिटर्न इंडेक्स को भी पीछे छोड़ दिया है। 
(फाइल फोटो)

27

कम रिटर्न वाली स्कीम में भी ज्यादा फायदा
पिछले 3 साल में सबसे खराब परफॉर्मेस करने वाली यूटीआई रिटायरमेंट सॉल्यूशन्स स्कीम-जी में भी 8.95 फीसदी का रिटर्न मिला है। इतना ज्यादा रिटर्न किसी बैंकों की किसी भी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम या दूसरी बचत योजनाओं में नहीं मिल रहा।
(फाइल फोटो)

37

एलआईसी पेंशन फंड में 10.32 फीसदी रिटर्न
फिलहाल उपलब्ध 7 पेंशन फंड मैनेजर्स ने 3 साल की अवधि में 8.95 फीसदी से लेकर 10.32 फीसदी मुनाफा दिया है। इनमें एलआईसी पेंशन फंड में निवेशकों को सबसे ज्यादा 10.32 फीसदी रिटर्न मिला है। इस फंड ने 5 साल के दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखा है। 
(फाइल फोटो)

47

5 साल में रिटर्न देने मे एलआईसी अव्वल
5 साल की अवधि में सबसे ज्यादा रिटर्न देने के मामले में एलआईसी पेंशन फंड अव्वल रहा है। इस अवधि में इसने 11.21 फीसदी तक रिटर्न दिया है, जो सभी सरकारी बॉन्ड्स से जुड़ी स्कीम्स में सबसे ज्यादा है। 
(फाइल फोटो)

57

बाकी पेंशन फंड योजनाओं में भी बेहतरीन रिटर्न
वैल्यू रिसर्च के मुताबिक, 5 साल की अवधि में यूटीआई रिटायरमेंट सॉल्यूशन्स को स्कीम-जी को छोड़ कर सभी एनपीएस सिक्योरिटी फंड्स ने हर साल दोहरे अंकों में रिटर्न दिया है। यूटीआई  को छोड़ कर बाकी 4 पेंशन फंड मैनेजर्स ने 5 साल की अवधि में निवेशकों को सालाना 10.31 फीसदी तक का मुनाफा दिया है। इन क्‍लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की बेंचमार्क दरों के ऑल सॉवरेन बॉन्ड-टोटल रिटर्न इंडेक्स को पीछे छोड़ दिया है।
(फाइल फोटो)

67

निवेश में नहीं है कोई जोखिम
नेशनल पेंशन सिस्टम की पेंशन फंड योजनाओं में निवेश करने में किसी तरह का कोई जोखिम नहीं है। फाइनेंस एक्सपर्ट्स का मानना है कि गवर्नमेंट सिक्योरिटी फंड्स इक्विटी और कॉरपोरेट बॉन्ड्स जैसे एसेट क्लास में सबसे ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं। इनमें जोखिम नहीं के बराबर है।
(फाइल फोटो)
 

77

कर सकते हैं 100 फीसदी निवेश
गवर्नमेंट सिक्योरिटी फंड में निवेशक चाहें तो 100 फीसदी निवेश कर सकते हैं। ऑटो चॉइस की स्थिति में पेंशन फंड मैनेजर्स समय बीतने के साथ निवेश का बड़ा हिस्सा गवर्नमेंट सिक्योरिटी बॉन्ड में ट्रांसफर करते चले जाते हैं। इससे उम्र बढ़ने और रिटायरमेंट के करीब पहुंचने पर फंड काफी हो जाता है। इन स्कीम्स में निवेश करने के बाद रिटायरमेंट के बाद इतना पैसा मिल जाता है कि भविष्य के लिए किसी तरह की चिंता नहीं रहती।  
(फाइल फोटो)

 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos