अब मोबाइल ऐप के जरिए Post Office में खोल सकते हैं अकाउंट, घर बैठे हो जाएंगे कई काम

बिजनेस डेस्क। अब करीब-करीब सभी बैंकों ने अपने कस्टमर्स की सहूलियत के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिए हैं। इससे कई तरह के काम-काज और ट्रांजैक्शन घर बैठे किए जा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस (Post Office) में भी अब डिजिटल तरीका अपनाया जा रहा है। भारतीय पोस्ट (Indian Post) ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने शुरू किया है। इसके जरिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। आईपीपीबी मोबाइल ऐप (IPPB Mobile App) के जरिए पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोलना बेहद आासन है। जानें इसके बारे में। (फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2021 12:56 PM / Updated: Feb 13 2021, 02:38 PM IST
17
अब मोबाइल ऐप के जरिए Post Office में खोल सकते हैं अकाउंट, घर बैठे हो जाएंगे कई काम
पोस्ट ऑफिस के इस ऐप की सुविधा लेने के लिए सबसे पहले इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद इसमें दूसरे डिटेल भरने होंगे। (फाइल फोटो)
27
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में 18 साल की उम्र में अकाउंट खोला जा सकता है। इसमें सिर्फ भारतीय नागरिक ही अकाउंट खोल सकते हैं। पोस्ट ऑफिस से जुड़े इस बैंक का पूरा सिस्टम दूसरे बैंकों की तरह ही है। (फाइल फोटो)
37
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में ऐप के जरिए अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले ‘Open Account’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मांगी गई सभी जरूरी जानकारियों को भरने के बाद मोबाइल फोन पर OTP आएगा। (फाइल फोटो)
47
ऐप में OTP डालने के बाद अपने माता-पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, पता और नॉमिनी का नाम देना होगा। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करते ही अकाउंट ओपन हो जाएगा। (फाइल फोटो)
57
इस अकाउंट को एक्टिव रखने और इसे रेग्युलर सेविंग्‍स अकाउंट में बदलने के लिए केवाईसी (KYC) प्रॉसेस पूरी करवानी पड़ती है। इसे किसी नजदीकी पोस्‍ट ऑफिस ब्रांच में जाकर किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
67
ऐप के जरिए पोस्‍ट ऑफिस मे सेविंग अकाउंट खोलने के साथ ही रिकरिंग डिपॉजिट (RD), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट (SSA) सेविंग स्कीम भी अकाउंट शुरू किया जा सकता है। साथ ही, घर बैठे इन स्कीम्स में पैसे जमा किए जा सकते हैं। (फाइल फोटो)
77
पोस्ट ऑफिस के इस ऐप के जरिए डिजिटल पेमेंट करना बेहद आसान है। इससे पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाने में लगने वाले समय की बचत होगी। इसके अलावा इस ऐप के जरिए दूसरे बैंकों के खाते में भी पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos