न लाइन में लगने की जरूरत, न जाना पड़ेगा बैंक; घर बैठे ही SBI में खोलें खाता, मिलेंगे इतने तरह के फायदे

बिजनेस डेस्क। देश के सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट शुरू कर दिया है। इस अकाउंट में ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इस अकाउंट की सबसे खास बात यह है कि इसमें कस्टमर्स के लिए न्यूनतम बैलेंस रखना जरूरी नहीं है। साथ ही, इस अकाउंट को घर बैठे नेटबैंकिंग के जरिए भी खोला जा सकता है। इसके लिए बैंक में जाकर लाइन लगाने की कोई जरूरत नहीं है। जानें और क्या सुविधाएं हैं इस अकाउंट में और इसे खोलने की प्रॉसेस क्या है। 

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2020 2:14 PM / Updated: May 19 2020, 11:56 AM IST
15
न लाइन में लगने की जरूरत, न जाना पड़ेगा बैंक; घर बैठे ही SBI में खोलें खाता, मिलेंगे इतने तरह के फायदे

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा मुफ्त
यह अकाउंट खोलने पर NEFT या RTGS के तहत ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा बिल्कुल मुफ्त होगी। वैसे, दूसरे सेविंग्स अकाउंट में भी इन सुविधाओं के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जाता है, लेकिन SBI BSBD Account खोलने पर कुछ दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं।

25

कई सुविधाएं मुफ्त
यह अकाउंट खोलने पर कस्टमर्स को कई सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी। स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अकाउंट खोलने वाले को RuPay एटीएम-डेबिट कार्ड मुफ्त में जारी किया जाएगा। इसके लिए किसी तरह का सालाना मेंटेनेंस चार्ज भी नहीं लेना होगा। 

35

एक्टिवेट कराने के लिए चार्ज नहीं
अगर यह अकाउंट किसी वजह से संचालन में नहीं रहता है, तो इसे फिर से एक्टिवेट कराने के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। इसके साथ ही, अगर कोई अकाउंट बंद कराना चाहे तो इसके लिए भी किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। 

45

ब्याज दर और दूसरी सुविधाएं
इस अकाउंट पर ब्याज दरें एसबीआई की दूसरी सेविंग स्कीम्स की तरह ही होंगी। केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए चेक के डिपॉजिट या कलेक्शन की सुविधा भी बिल्कुल मुफ्त होगी। इस अकाउंट में महीने में 4 बार वि़ड्रॉल की लिमिट है। इसमें एसबीआई और दूसरे बैंकों के एटीएम से विड्रॉल शामिल है। 

55

कौन खोल सकता है यह अकाउंट
यह अकाउंट खोलने की शर्त यह है कि कस्टमर के पास एसबीआई का दूसरा सेविंग अकाउंट नहीं होना चाहिए। एसबीआई में कोई एक व्यक्ति दो अकाउंट नहीं रख सकता। अगर किसी के पास पहले से एसबीआई में सेविंग अकाउंट है और वह यह एसबीआई बेसिक सेविंग्स डिपॉजिट अकाउंट खोलना चाहता है तो उसे यह अकाउंट खोलने के महीने भर के भीतर पुराना अकाउंट बंद कराना होगा। इस अकाउंट को व्यक्तिगत या जॉइंट अकाउंट के रूप में खोला जा सकता है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos