बिजनेस डेस्क। आज के समय में बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े हर काम के लिए पैन कार्ड (परमानेंट अकाउंट नंबर) की जरूरत पड़ती है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने लेकर बड़े बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए पैन कार्ड जरूरी है। पैन कार्ड नहीं होने पर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पैन कार्ड 10 डिजिट का एक नंबर होता है। यह कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है। अगर आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया हो तो इसे आसानी से घर बैठे बनवा सकते हैं। सरकार ने ई-पैन कार्ड बनवाने की व्यवस्था शुरू की है। जानें किन कामों में पैन कार्ड की पड़ती है जरूरत और इसे कैसे बनवा सकते हैं। (फाइल फोटो)