Paytm की बड़ी सुविधा : कारोबारियों को वॉलेट, यूपीआई ऐप्स, RuPay से पेमेंट लेने पर नहीं देना होगा चार्ज

बिजनेस डेस्क। फाइनेंशियल टेक कंपनी पेटीएम (Paytm) कारोबारियों के लिए खास सुविधाओं वाली योजना ला रही है। इसके तहत अब पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet), यूपीआई (UPI Apps) बेस्ड पेमेट ऐप्स या रुपे कार्ड (RuPay Cards) से पेमेंट लेने पर कारोबारियों को किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। पेटीएम के मुताबिक, इससे कारोबारियों को सालाना 600 करोड़ रुपए का फायदा होगा। इससे उन्हें अपना कारोबार बढ़ाने के लिए जरूरी पूंजी भी उपलब्‍ध हो सकेगी।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2020 5:01 AM IST

15
Paytm की बड़ी सुविधा : कारोबारियों को वॉलेट, यूपीआई ऐप्स, RuPay से पेमेंट लेने पर नहीं देना होगा चार्ज
कारोबारियों को बिना किसी चार्ज के भुगतान लेने के लिए पेटीएम ऑल इन वन क्‍यूआर (Paytm All in One QR) में अपग्रेड करना होगा। पेटीएम की ओर से मंगलवार को ट्वीट कर के कहा गया है कि ऑल इन वन क्‍यूआर में एक ही जगह पर कारोबारी भुगतान ले सकेंगे। इसके साथ यहां रिवॉर्ड पॉइंट्स हासिल करने का मौका और दूसरे ऑफर भी मिलेंगे। पेटीएम ने कहा है कि उसका लक्ष्य 1.7 करोड़ कारोबारियों को फायदा पहुंचाना है। (फाइल फोटो)
25
कारोबारी अपने सभी डिजिटल भुगतान (Digital Payments) पर जीरो पर्सेंट चार्ज का फायदा अपने बैंक अकाउंट्स के साथ सीधे सेटेलमेंट करके ले सकेंगे। गोल्‍डमैन सैक्‍स (Goldman Sachs) ने कहा था कि इन कारोबारियों में से 70 फीसदी एक्टिव हैं। (फाइल फोटो)
35
पेटीएम वॉलेट के जरिए अनलिमिटेड पेमेंट लेने की मंजूरी से कारोबारियों को अपने सभी भुगतान के लिए एक प्लेटफॉर्म मिल जाएगा। इसके लिए उन्हें एक से ज्यादा क्यूआर कोड (QR Code) इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। पेटीएम ने कहा है कि व्यापारियों को पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई या किसी दूसरे यूपीआई ऐप से पेमेंट लेने के लिए एक पेटीएम ऑल इन वन क्यूआर की जरूरत पड़ेगी। ऑल इन वन क्यूआर की मदद से कारोबारी किसी भी बैंक अकाउंट या रुपे कार्ड के साथ पेटीएम वॉलेट के जरिए कंपनी की ओर से जीरो चार्ज पर पेमेंट ले सकेंगे। (फाइल फोटो)
45
पेटीएम एमएसएमई (MSME) को फाइनेंशियल मदद भी कर रही है। कंपनी का लक्ष्य मार्च छोटे कारोबारियों को 2021 तक 1,000 करोड़ रुपए का कर्ज बांटना है। कंपनी मर्चेंट लेंडिंग प्रोग्राम के तहत कारोबारियों को बिना गारंटी का कर्ज उपलब्‍ध कराएगी। इसके साथ ही सभी पेटीएम यूजर्स पेटीएम वॉलेट से बैंक में मनी ट्रांसफर मुफ्त कर सकते हैं। (फाइल फोटो)
55
पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट का कहना है कि कंपनी पेटीएम से जुड़े कारोबारियों को पर्याप्त पूंजी उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठा रही है। इससे कारोबारियों को अपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद तो मिलेगी ही, डिजिटल इंडिया अभियान को भी मजबूती मिलेगी। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos