बिजनेस डेस्क। कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के इस दौर में लोगों को कई तरह की आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कई बार ऐसे हालात पैदा हो जाते हैं, जब लोगों के पास जरूरी कामों के लिए पैसे नहीं होते। ऐसे में, कर्ज लेने की नौबत आ जाती है। आजकल फटाफट लोन देने वाले ऐसे कई डिजिटल प्लेटफॉर्म सामने आ गए हैं, जो लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के साथ उनका पर्सनल डेटा भी चुरा लेते हैं। ऐसे में, पेटीएम (Paytm) इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा लेकर आया है। पेटीएम देश का एक ऐसा डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म (Digital Payment Platform) है, जिस पर लोगों का भरोसा बना हुआ है। पेटीएम ने बैंकिंग सुविधाओं की शुरुआत भी कर दी है। जानें इसकी इंस्टेंट पर्सनल लोन सर्विस के बारे में।
(फाइल फोटो)