जानें कार्ड के बारे में
पेटीएम (Paytm) ने ये दो तरह के कार्ड 'पेटीएम एसबीआई कार्ड' (Paytm SBI Card) और 'पेटीएम एसबीआई कार्ड सिलेक्ट' (Paytm SBI Card SELECT) नाम से लॉन्च किए हैं। blog.paytm.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 1 फीसदी से 5 फीसदी तक का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। वहीं, कैशबैक पर कोई कैपिंग नहीं होगी।
(फाइल फोटो)