Life Insurance के हैं कई तरह के प्लान, जरूरत के हिसाब से पॉलिसी लेने के लिए जानें उनकी खासियत

बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस (Life Insurance) करवाना हर किसी के लिए जरूरी है। लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी में निवेश करने पर मेच्योरिटी पर जहां फायदा मिलता है, वहीं लाइफ कवरेज भी मिलती है। इसका मतलब है कि अगर किसी परिस्थिति विशेष में किसी की असामयिक मौत हो जाती है, तो उसके परिवार के लोगों को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी कई तरह की होती है। सबकी अलग-अलग खासियत होती है। इसलिए अपनी वित्तीय जरूरतों का आकलन करने के बाद ही लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी लेनी चाहिए। बीमा के क्षेत्र में सबसे बड़ी सरकारी कंपनी लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी कई इन्श्योरेंस कंपनियां हैं, जो अलग-अलग प्लान ऑफर करती हैं। 
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2020 7:32 AM IST

17
Life Insurance के हैं कई तरह के प्लान, जरूरत के हिसाब से पॉलिसी लेने के लिए जानें उनकी खासियत

कितनी पॉलिसी लेना है ठीक
दुनिया भर के आंकड़ों से यह अनुमान लगाया गया है कि औसतन एक आदमी अपनी पूरी लाइफ में दो या तीन तरह के इन्श्योरेंस प्लान लेता है। वहीं, इस बात का अनुमान लगा पाना मुश्किल है कि वह किस तरह की पॉलसी खरीदता है। वैसे, इस क्षेत्र के एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी को भी दो या तीन तरह की पॉलिसी लेनी चाहिए। इससे उसकी सारी जरूरतें पूरी हो सकती हैं।
(फाइल फोटो)

27

टर्म प्लान
टर्म प्लान (Term Plan) एक बेसिक इन्श्योरेंस प्लान है। एक बार जब व्यक्ति कमाना  शुरू कर दे, तो उसे तुरंत उपलब्ध अधिकतम अवधि के लिए टर्म इन्श्योरेंस पॉलिसी ले लेनी चाहिए। जैसे-जैसे समय बीतता है और उम्र के साथ आय बढ़ती है, व्यक्ति को ज्यादा टर्म प्लान खरीदकर कवर को बढ़ाना चाहिए। दूसरी लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी के मुकाबले इस पॉलिसी में प्रीमियम कम लगता है और यह सस्ता पड़ता है। टर्म पॉलिसी से किसी दुर्घटना की स्थिति में वित्तीय नुकसान से पूरे परिवार को सुरक्षा मिलती है।
(फाइल फोटो)

37

लाइफ प्लान
इस प्लान को होल लाइफ प्लान (Whole Life Plan) भी कहते हैं। अगर कोई अपने परिवार का अकेला कमाने वाले सदस्य है, तो उसे जीवन भर के कवरेज के लिए होल लाइफ प्लान लेना चाहिए। इससे परिवार को प्रोटेक्शन और सेविंग्स कवर मिलता है। किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति में यह प्लान काफी कारगर साबित होता है। 
(फाइल फोटो)
 

47

डिक्रीजिंग टर्म प्लान
डिक्रीजिंग टर्म प्लान (Decreasing Term Insurance Plan) अब काफी पॉपुलर हो रहा है। अब पहले के मुकाबले ज्यादा लोग होम लोन ले रहे हैं। अगर लोन का पेमेंट करने के पहले किसी वजह से लोन लेने वाले की मौत हो जाती है, तो लोन का दबाव परिवार पर आ जाता है। इसलिए बैंक या लोन देने वाली कंपनी इस बात पर जोर देती है कि लोन रिपेमेंट सुनिश्चित करने के लिए इन्श्योरेंस कवर लें। इसलिए अगर आपके पास ऐसा प्लान है, तो इन्श्योरेंस की राशि लोन की घटती लायबिलिटी के साथ कम होती जाती है।
(फाइल फोटो)
 

57

पेंशन प्लान
रिटायरमेंट के बाद रेग्युलर इनकम के लिए लाइफ इन्श्योरेंस का पेंशन प्लान (Pension Plan) सबसे बेहतर जरिया है।  इससे व्यक्ति को आर्थिक तौर पर स्वतंत्र बना रहता है और खर्च के लिए उसे किसी दूसरे पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होती है। पेंशन प्लान भी कई तरह के होते हैं। अपनी जरूरत और निवेश करने की क्षमता को देखते हुए यह प्लान जरूर लेना चाहिए।
(फाइल फोटो)
 

67

एंडाउमेंट पॉलिसी
लाइफ इन्श्योरेंस की एंडाउमेंट पॉलिसी (Endowment Policy) में ब्याज कम मिलता है, लेकिन एक तय रिटर्न  मिलता है। इसमें लाइफ कवर के साथ बचत भी अच्छी-खासी होती है। यह कम जोखिम वाला निवेश सबसे अच्छा जरिया है। इसमें किया गया निवेश पूरी तरह सुरक्षित होता है। यह सुरक्षा गारंटीड होती है। 
(फाइल फोटो)

77

यूनिट लिंक्ड इन्श्योरेंस पॉलिसी
लाइफ इन्श्योरेंस की यूनिट लिंक्ड इन्श्योरेंस पॉलिसी (ULIP) में निवेश से प्रोटेक्शन तो मिलता ही है, रिटर्न भी बाजार के प्रदर्शन के मुताबिक दिया जाता है। यूनिट लिंक्ड इन्श्योरेंस पॉलिसी (ULIP) में निवेश करना हर लिहाज से बढ़िया होता है। इस पॉलिसी में बीमाकृत व्यक्ति के डेथ बेनिफिट के साथ मार्केट लिंक्ड रिटर्न भी मिलता है।
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos