बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस (Life Insurance) करवाना हर किसी के लिए जरूरी है। लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी में निवेश करने पर मेच्योरिटी पर जहां फायदा मिलता है, वहीं लाइफ कवरेज भी मिलती है। इसका मतलब है कि अगर किसी परिस्थिति विशेष में किसी की असामयिक मौत हो जाती है, तो उसके परिवार के लोगों को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी कई तरह की होती है। सबकी अलग-अलग खासियत होती है। इसलिए अपनी वित्तीय जरूरतों का आकलन करने के बाद ही लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी लेनी चाहिए। बीमा के क्षेत्र में सबसे बड़ी सरकारी कंपनी लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी कई इन्श्योरेंस कंपनियां हैं, जो अलग-अलग प्लान ऑफर करती हैं।
(फाइल फोटो)