केंद्र सरकार की इस योजना में हर साल 2 हजार की 3 किस्त के अलावा मिलेंगे 36 हजार रुपए , जानें क्या करना होगा

बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Samman Nidhi) योजना से छोटे और गरीब किसानों को काफी फायदा मिला है। इस योजना के तहत गरीब किसानों को साल में 3 बार 2-2 हजार रुपए की मदद दी जाती है। यह राशि सीधे किसानों के खाते में ही पहुंचती है। देश के लाखों किसान इस योजना का फायदा ले रहे हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है और इसके लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स देने होते हैं। लेकिन इस योजना के साथ और भी खास लाभ जुड़े हुए हैं। इसमें सालाना 36 हजार रुपए पेंशन की स्कीम भी शामिल है। खास बात यह है कि इसके लिए अलग से किसी तरह के डॉक्युमेंट्स नहीं देने पड़ते हैं और न ही कोई अंशदान देना होता है। जानें इस योजना के बारे में।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2020 4:51 AM IST / Updated: Oct 06 2020, 10:23 AM IST
16
केंद्र सरकार की इस योजना में हर साल 2 हजार की 3 किस्त के अलावा मिलेंगे 36 हजार रुपए , जानें क्या करना होगा

पीएम किसान में खाता होना जरूरी
केंद्र सरकार की इस योजना का फायदा लेने के लिए पीएम किसान  सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) में खाता होना जरूरी है। अगर किसी का खाता पहले से इसमें है, तो सीधे उसका रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन (PM Kisan Maandhan) में भी हो जाएगा। पेंशन योजना के लिए जरूरी अंशदान भी सम्मान निधि के तहत आने वाली सरकारी सहायता से ही कट जाएगी।
(फाइल फोटो)
 

26

क्या है पीएम किसान मानधन
पीएम किसान मानधन (PM Kisan Maandhan) छोटे और सीमांत किसानों को मंथली पेंशन देने की योजना है। इसमें 60 साल  की उम्र के बाद हर महीने 3 हजार रुपए यानी 36 हजार रुपए की सालाना पेंशन दी जाती है।
(फाइल फोटो)

36

खाता नहीं होने पर देना होगा अंशदान 
अगर किसी किसान का पीएम किसान सम्मान निधि में अकाउंट नहीं है तो इस पेंशन योजना के लिए हर महीने उसे अपनी उम्र के हिसाब से (18 साल से 40 साल) योगदान देना होता है। लेकिन पीएम किसान में खाता होने पर उसके तहत मिलने वाली किस्त में से ही हर महीने के हिसाब से साल भर का अंशदान देने का ऑप्शन है।
(फाइल फोटो)

46

कैसे मिलती है इस स्कीम में पेंशन
पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) में 3 किस्त में किसानों को 6 हजार रुपए की मदद मिलती है। वहीं,  पेंशन योजना में कम से कम 55 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 200 रुपए हर महीने योगदान देना होता है। इस लिहाज से अधिकतम योगदान 2400 रुपए और कम से कम योगदान 660 रुपए होता है। इस तरह 6 हजार रुपए में से अधिकतम योगदान 2400 रुपए कटने पर भी सम्मान निधि के 3600 रुपए खाते में बचते हैं। 
(फाइल फोटो)
 

56

पेंशन का अलग से फायदा
इस स्कीम में अलग से कोई निवेश किए बिना 60 साल की उम्र होने के बाद 3 हजार रुपए महीने पेंशन का लाभ मिलने लगेगा। वहीं, 2000 की 3 किस्त भी पहले की तरह ही आती रहेगी। इस स्कीम में 60 साल की उम्र के बाद कुल फायदा 42000 रुपए सालाना होगा।
(फाइल फोटो)
 

66

अलग से डॉक्युमेंट जमा कराने की जरूरत नहीं
अगर कोई किसान पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) का फायदा ले रहा है तो उसे पीएम किसान मानधन (PM Kisan Maandhan) योजना के लिए कोई डॉक्युमेंट देने की जरूरत नहीं होगी। इसकी वजह यह है कि पीएम किसान सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन के समय सारे जरूरी डॉक्युमेंट सरकार जमा करवाती है।   
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos