बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Samman Nidhi) योजना से छोटे और गरीब किसानों को काफी फायदा मिला है। इस योजना के तहत गरीब किसानों को साल में 3 बार 2-2 हजार रुपए की मदद दी जाती है। यह राशि सीधे किसानों के खाते में ही पहुंचती है। देश के लाखों किसान इस योजना का फायदा ले रहे हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है और इसके लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स देने होते हैं। लेकिन इस योजना के साथ और भी खास लाभ जुड़े हुए हैं। इसमें सालाना 36 हजार रुपए पेंशन की स्कीम भी शामिल है। खास बात यह है कि इसके लिए अलग से किसी तरह के डॉक्युमेंट्स नहीं देने पड़ते हैं और न ही कोई अंशदान देना होता है। जानें इस योजना के बारे में।
(फाइल फोटो)