TCS का मार्केट कैप पहुंचा 10 लाख करोड़ के पार, चंद घंटों में इन्वेस्टर्स ने कमाए 59 करोड़

बिजनेस डेस्क। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के बाद आज टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेस (TCS) दूसरी ऐसी कंपनी हो गई है, जिसका मार्केट कैप 10 हजार करोड़ के पार चला गया है। टीसीएस के शेयरों में आज आज शानदार तेजी देखने को मिली। आज के कारोबार में टीसीएस में करीब 6 फीसदी तेजी आई और शेयर 2678 रुपए के भाव पर पहुंच गया। यह शेयर के लिए 1 साल का हाई है। इससे निवेशकों ने चंद घंटों में करीब 59 करोड़ रुपए की कमाई की। 
(फाइल फोटो) 

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2020 8:50 AM IST

15
TCS का मार्केट कैप पहुंचा 10 लाख करोड़ के पार, चंद घंटों में इन्वेस्टर्स ने कमाए 59 करोड़

शेयर में कैसे आई तेजी
इस हफ्ते टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाली है। उसी दिन टीसीएस बोर्ड की बैठक भी होगी। माना जा रहा है कि बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक का फैसला लिया जा सकता है। फिलहाल, इस खबर के बाद से आज शेयर में जोरदार तेजी आई।
(फाइल फोटो)

25

2018 में किया था 16 हजार करोड़ का शेयर बायबैक
साल 2018 में कंपनी ने 16 हजार करोड़ का शेयर बायबैक किया था। इस वित्त वर्ष में टीसीएस पहली आईटी कंपनी है, जो शेयर बायबैक के बारे में विचार कर रही है। मार्च 2020 में कंपनी के पास कैश रिजर्व करीब 74 हजार करोड़ रुपए का था।
(फाइल फोटो)

35

निवेशकों ने कमाए 60 हजार करोड़
टीसीएस के शेयर में तेजी के बीच निवेशकों की भी चांदी रही। कुछ घंटों में टीसीएस के शेयर में निवेश करने वालों की संपत्ति में करीब 59 हजार करोड़ का इजाफा हुआ है।
(फाइल फोटो)

45

पहले कितना था मार्केट कैप
गुरुवार को टीसीएस का शेयर 2522.75 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। इस भाव पर मार्केट कैप 946528 करोड़ था। शुक्रवार को बाजार बंद था। वहीं, आज यह 10.05 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे कुछ ही घंटों में निवेशकों ने 59 हजार करोड़ कमा लिए।
(फाइल फोटो)

55

7 महीने से कम में 78 फीसदी रिटर्न
टीसीएस के शेयर के लिए बीते 7 महीने बेहद अच्छे रहे हैं। 12 मार्च को कोरोना वायरस महामारी के चलते टीसीएस का शेयर अपने 1 साल के लो 1504 रुपए के भाव पर पहुंच गया था। वहीं, तब से इसमें 78 फीसदी तेजी आ चुकी है। आज के कारोबार में यह 2678 रुपए पर पहुंच गया। इससे निवेशकों में उम्मीद जगी है। 
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos