बिजनेस डेस्क। मोदी सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए एक नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत किसानों की आय दोगुनी हो सकती है। केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत पीएम कुसुम योजना की शुरुआत की है। इस योजना में किसानों को बंजर जमीन पर सोलर पैनल लगाने के लिए मदद मिलती है। सोलर पैनल के जरिए किसान अपने खेतों की सिंचाई के लिए खुद बिजली पैदा कर सकते हैं। इसके अलावा वे अतिरिक्त बिजली बेच कर कमाई भी कर सकते हैं। इस योजना में किसानों को कुल लागत का सिर्फ 10 फीसदी लगाना होता है। बाकी 90 फीसदी सब्सिडी किसानों के खाते में सरकार देती है। जानें इस योजना के बारे में विस्तार से।