बिजनेस डेस्क। आजकल निवेश के लिए गोल्ड सबसे बहतर विकल्प के रूप में सामने आ रहा है। सरकार की गोल्ड बॉन्ड स्कीम में कोई भी व्यक्ति निवेश कर के अच्छा रिटर्न हासिल कर सकता है। आज रक्षाबंधन त्योहार के मौके पर गोल्ड बॉन्ड की इस वित्त वर्ष की पांचवीं सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गई है। इस गोल्ड बॉन्ड में 3 अगस्त से 7 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन ली जा सकती है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) का इश्यू प्राइस 5,334 रुपए प्रति ग्राम तय किया है।