Post Office की इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर हर महीने बढ़ सकती है 5 हजार रुपए तक इनकम, जानें क्या करना होगा

बिजनेस डेस्क। आज के समय में बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर आदमी के लिए इनकम का कोई और भी जरिया होना जरूरी हो गया है। नियमित आमदनी के अलावा, अगर आप हर महीने एक अच्छी-खासी राशि हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में निवेश करना बेहतर होगा। इस स्कीम में निवेश करने पर कई तरह के फायदे मिलते हैं। आज कोरोनावायरस महामारी की वजह से प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले काफी लोगों की नौकरियां जा रही हैं, वहीं उनकी सैलरी में भी कटौती हो रही है। इस लिहाज से रेग्युलर इनकम के लिए इस स्कीम का फायदा उठाया जा सकता है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2020 4:58 AM IST

17
Post Office की  इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर हर महीने बढ़ सकती है 5 हजार रुपए तक इनकम, जानें क्या करना होगा

क्या है यह स्कीम
मंथली इनकम के लिहाज से पोस्ट ऑफिस की यह सबसे अच्छी स्कीम मानी जाती है। इसे मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम (MIS) कहते हैं। यह स्कीम कमाई के साथ ही टैक्स बचत के लिहाज से भी बेहतर है। इसमें सालाना 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इस स्कीम में जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। जॉइंट अकाउंट खोलने पर इसमें दोगुना फायदा होता है।

27

वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा फायदा
इस स्कीम में उन लोगों को ज्यादा फायदा हो सकता है, जो वन टाइम बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति 4.5 लाख रुपए तक का वन टाइम इन्वेस्टमेंट कर सकता है।

37

जॉइंट अकाउंट में बढ़ जाती है लिमिट
इस स्कीम के तहत अगर कोई जॉइंट अकाउंट खोलता है, तो वन टाइम इन्वेस्टमेंट की लिमिट बढ़ कर दोगुनी हो जाती है। जॉइंट अकाउंट खोलने पर इस स्कीम में 9 लाख रुपए इन्वेस्ट किए जा सकते हैं। जॉइंट अकाउंट पति और पत्नी मिल कर खोल सकते हैं।

47

कैसे हो सकती है हर महीने 5 हजार कमाई
फिलहाल, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। अगर कोई इस स्कीम में वन टाइम 4.5 लाक रुपए का इन्वेस्टमेंट करता है, तो उसे सालाना 29,700 रुपए का फायदा होगा। वहीं, जॉइंट अकाउंट खोलने पर यह रकम दोगुनी 59,400 रुपए हो जाएगी। इसे 12 महीनों में बराबार बांटें तो हर महीने 4,950 रुपए का रिटर्न मिलेगा। अगर रिटर्न को विद्ड्रॉ नहीं करते हैं तो उस पर भी ब्याज मिलता है।

57

मिलेगा कम्पाउंडिग का लाभ
इस स्कीम में इन्वेस्टर्स को रिटर्न पर कम्पाउंडिंग का लाभ मिलता है। आपको 59,400 रुपए पर 6.6 फीदी की दर से सालाना 3,920.40 रुपए का ब्याज मिलेगा। अगले दो साल में 9 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट बढ़ कर 9,63,320.40 रुपए का हो जाएगा।

67

बच्चों के नाम से भी खोल सकते हैं खाता
इस स्कीम में बच्चों के नाम से भी अकाउंट खोला जा सकता है। अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर माता-पिता की ओर से खाता खोला जा सकता है। 10 साल की उम्र में बच्चा अपना अकाउंट खुद संचालित कर सकता है, वहीं वयस्क होने पर उसे खाते की पूरी जिम्मेदारी मिल जाती है।

77

कैसे खोल सकते हैं खाता
यह खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है। अब ग्रामीण शाखाओं में भी इस अकाउंट को खोलने की सुविधा मिल गई है। खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की फोटोकॉपी जमा करनी होगी। इसके साथ ही ऐड्रेस प्रूफ और 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ भी जमा करने होंगे।     
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos