महामारी में संकटमोचक बने PM मोदी, सरकार ने गरीबों को दी 53 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद

Published : Jun 03, 2020, 11:59 AM ISTUpdated : Jun 03, 2020, 02:55 PM IST

बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में किसानों मजदूरों के साथ निम्न आयवर्ग को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हर संभव मदद की घोषणा की। केंद्र सरकार की ओर से तमाम योजनाओं के मद से अबतक 42 करोड़ गरीबों तक 53,248  करोड़ रुपये राहत पहुंचाई गई। 

PREV
17
महामारी में संकटमोचक बने PM मोदी,  सरकार ने गरीबों को दी 53 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद

केंद्र मोदी सरकार ने गरीबों किसानों के कल्याण के लिए कई घोषणाएं कीं। 1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत गरीबों को मदद पहुंचाई गई। सरकार ने जरूरतमंद लोगों तक 53,248 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता पहुंचाई। 

27

वित्त मंत्रालय के मुताबिक सरकार ने महिलाओं, गरीब, वरिष्ठ नागरिकों और किसानों को पैकेज के तहत मुफ्त में अनाज और सीधे कैश पहुंचाया।

37

प्रेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (PIB) ने महामारी के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत लोगों तक पहुंचाई मदद के आंकड़ों की जानकारी दी है। इसके मुताबिक जनधन की पहली किस्त के तहत सरकार ने 20.05 करोड़  लोगों तक 10029 करोड़ रुपये जबकि दूसरी किस्त में 20.63 करोड़ तक 10315 करोड़ रुपये की मदद पहुंचाई। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

47

NSAP के तहत 2.81 करोड़ विधवा, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों तक पहली किस्त में 1407 करोड़ और दूसरी किस्त में 1407 करोड़ रुपये की मदद पहुंचाई गई। 

57

PIB के मुताबिक केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत  8.19 करोड़ किसानों को 16394 करोड़ और निर्माण कार्य में लगे 2.3 करोड़ लोगों को 4313 करोड़ रुपये की सहायता पहुंचा चुके हैं। 

67

EPFO में 59 लाख लोगों तक 895 करोड़ रुपये का कंट्रिब्यूशन पहुंचाया। केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत भी दो किस्तों में 11 करोड़ से ज्यादा लोगों तक 8488 करोड़ रुपये की मदद पहुंचाई। 

77

जाहिर सी बात है कि तमाम योजनाओं के तहत सरकार की कोशिशों के तहत बहुत से लोगों तक फायदा पहुंचा है। 

Recommended Stories