मुकेश अंबानी के भाई अनिल का रोम-रोम डूबा है कर्ज में, दिवाला प्रक्रिया के तहत बिक जाएगी ये कंपनी

बिजनेस डेस्क। अनिल अंबानी का सितारा लंबे समय से गर्दिश में चल रहा है। वे भारी कर्ज में डूबे हुए हैं। बता दें कि एक समय दुनिया के छठे अमीर शख्स रहे अनिल अंबानी कर्ज के ऐसे भारी संकट से जूझ रहे हैं कि उनकी कई कंपनियां दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गई हैं। अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस ग्रुप पर कर्ज का भारी बोझ है। कर्ज के चलते ग्रुप की सभी कंपनियों की हालत खराब है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मुताबिक, सितंबर 2019 तक रिलायंस ग्रुप पर 13.2 डॉलर (करीब 93 हजार करोड़ रुपए) का कर्ज था। अब उनकी एक और कंपनी रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आएनइएल) की कर्ज चुका पाने में अक्षमता की वजह से दिवाला प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस कंपनी पर 43,587 करोड़ रुपए का कर्ज है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2020 6:19 AM IST / Updated: Jun 03 2020, 03:31 PM IST
112
मुकेश अंबानी के भाई अनिल का रोम-रोम डूबा है कर्ज में, दिवाला प्रक्रिया के तहत बिक जाएगी ये कंपनी

बिकने को है तैयार
अनिल अंबानी की रिलायंस नेवल बिकने के लिए तैयार है। 43, 587 करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी इस कंपनी के कर्जदाताओं ने दिवाला एवं ऋण क्षमता संहिता के तहत कंपनी को बेचने के लिए इच्छुक खरीददार कंपनियों से रुचिपत्र आमंत्रित किए हैं।

212

15 जनवरी को दिवाला प्रक्रिया की मिली अनुमति
राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण ( NCLT) की अहमदाबाद पीठ ने 15 जनवरी को रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड  (INEL) को दिवाला प्रक्रिया के तहत लाने की अनुमति दी थी।
 

312

क्या होगी आखिरी तारीख
दिवाला प्रक्रिया के तहत  नियुक्त समाधान पेशेवर (आरपी) के रुचि प्रकटन संबंधी नोटिस में कहा गया  है रुचि पत्र सौंपने की अंतिम तिथि 27 जून होगी और आवेदकों की अंतिम सूची 17 जुलाई को जारी होगी।

412

कौन-सी कंपनी ले सकेगी दिवाला प्रक्रिया में भाग
कम से कम 600 करोड़ रुपए का नेटवर्थ रखने वाली और समूह के स्तर पर 2000 करोड़ रुपए का एकीकृत कारोबार करने वाली कंपनी ही दिवाला प्रक्रिया में भाग ले सकेगी। अगर कोई वित्तीय संस्थान या निजी इक्विटी निवेशक इसमें रुचि दिखाता हैस तो उसके लिए कम से कम 1000 करोड़ की संपत्तियां प्रबंधन के तहत होना जरूरी होगा।

512

क्यों बेची जा रही है कंपनी
कंपनी को उस पर बकाया 43,587 रुपए की वसूली के लिए बेचा जा रहा है। अनिल अंबानी कर्ज चुकाने में असमर्थ हैं। समाधान पेशेवर ने इस राशि से 10,878 करोड़ रुपए वित्तीय ऋणदाताओं के बकाया होने की बात मानी है, वहीं बाकी 32,693 करोड़ रुपए के बकायेदारों की पुष्टि की जा रही है।
 

612

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर पर नहीं होगा असर
वित्तीय विश्लेषकों का मानना है कि इस दिवाला प्रक्रिया से इसकी प्रवर्तक कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मार्च 2019 में समाप्त वित्त वर्ष के लिए ऑडिट खातों को अंतिम रूप देते हुए रिलायंस इन्फ्रा ने निवेश का पहले ही प्रावधान कर दिया था। 
 

712

प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से किया इनकार
बहरहाल, इस सारे मामले पर रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड  (INEL) के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। लेकिन दिवाला प्रक्रिया को अब टाला नहीं जा सकता।

812

चीनी बैंकों को रकम चुकाने का मामला
इसके पहले मई के में ही ब्रिटेन की एक अदालत ने अनिल अंबानी को चीन के तीन बैंकों को 71.7 करोड़ डॉलर  (करीब 5500 करोड़ रुपए) का भुगतान करने को कहा था। यह मामला चीन के तीन बैंकों इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी) की मुंबई शाखा, चाइना डेवलपमेंट बैंक और एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ चाइना से जुड़ा है।

912

एक ओर बड़े भाई मुकेश अंबानी एक पर एक कारोबारी मुकाम हासिल कर रहे हैं तो वहीं अनिल अंबानी के सितारे गर्दिश में हैं। 

1012

पारिवारिक कारोबार के बंटवारे के बाद मुकेश और अनिल अंबानी अलग-अलग हो गए थे। एक वक्त अनिल अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों में भी शामिल हो गए थे। 

1112

मगर वक्त के सतह कारोबार में अनिल अंबानी का रुतबा ज्यादा तिक नहीं पाया और वो शीर्ष से नीचे की ओर लगातार गिरते गए। जबकि उनके मुकेश अंबानी लगातार ऊपर की ओर बढ़ते जा रहे हैं। 

1212

ये देखने वाली बात होगी कि अनिल अंबानी कर्ज के संकट से कैसे बाहर निकलते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos