क्यों बेची जा रही है कंपनी
कंपनी को उस पर बकाया 43,587 रुपए की वसूली के लिए बेचा जा रहा है। अनिल अंबानी कर्ज चुकाने में असमर्थ हैं। समाधान पेशेवर ने इस राशि से 10,878 करोड़ रुपए वित्तीय ऋणदाताओं के बकाया होने की बात मानी है, वहीं बाकी 32,693 करोड़ रुपए के बकायेदारों की पुष्टि की जा रही है।