Published : Sep 24, 2021, 11:39 AM ISTUpdated : Sep 24, 2021, 03:17 PM IST
बिजनेस डेस्क । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएस के दौरे पर हैं। वे यहां क्वाड और यूएन की बैठक में शिरकत करेंगे। जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी पहलीबार अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर पूरी दुनिया की नजरें उन पर हैं। ऐसे में उनकी एक-एक गतिविधियों की हम आपको जानकारी दे रहे हैं।
बिलार्ड होटल में 9 स्यूट्स हैं। इनमें से 5 हमेशा किसी ना किसी देश के प्रमुख के लिए बुक रहते हैं। इस होटल में अब्राहम लिंकन और जॉर्ज वॉशिंगटन के स्यूट्स भी मौजूद हैं।
28
पीएम मोदी अमेरीका के वाशिंगटन की सबसे प्रसिद्ध और 204 साल पुरानी बिलार्ड होटल में ठहरें हैं। ये होटल 1816 ईस्वी में बना था। इसके बाद इसमें कई बदलाव किए गए हैं। आज ये होटल दुनिया के चुनिंदा होटलों में शुमार है।
38
बिलार्ड होटल का इंटीरियर अमेरिकी संस्कृति को दर्शाता है। इस होटल में जगह-जगह आर्ट और कलात्मक सीनरी देखने को मिलती हैं। इस होटल का कभी कोई कमरा खाली नहीं रहता। इसमें ठहरने के लिए महीनों पहले बुकिंग कराना होती है।
48
बिलार्ड होटल की सिक्योरिटी ऐसी है कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। होटल की सुरक्षा के लिए आधुनिकतम टेक्नालॉजी का यहां उपोयग किया जाता है। इतनी सुरक्षा के बावजूद किसी भी मीटिंग के घंटों पहले से उस एरिया को सीलकर दिया जाता है। मीटिंग से पहले स्निफर डॉग्स की मदद पूरे परिसर की गहन तलाशी ली जाती है।
58
पीएम नरेंद्र मोदी ने आइजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग में अमेरिका की वाइस प्रेसीडेंट कमला हैरिस से मुलाकात की, इसके बाद संयुक्त बयान भी जारी किया गया।
68
अमेरिका की वाइस प्रेसीडेंट कमला हैरिस के साथ अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल और पीएम मोदी के साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल बैठक में मौजूद था।
78
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन से पीएम मोदी ने गुरुवार को मुलाकात की थी । ये मुलाकात इसी बिलार्ड होटल में हुई थी। दोनों ने प्रधानमंत्रियों ने आर्थिक संबंधों के अलावा आपसी रिश्ते बेहतर करने पर जोर दिया है।
88
पीएम मोदी ने जापानी पीएम के साथ भी मुलाकात की है। पीएम नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम योशीहिदे सुगा ने आज मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में कहा कि जापान के साथ एक विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी-जो इतिहास में मजबूती से निहित है और सामान्य मूल्यों पर आधारित है। इंडो-पैसिफिक, क्षेत्रीय विकास, आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन, व्यापार, डिजिटल अर्थव्यवस्था और पी 2 पी संबंध जैसे अहम मुद्दों पर जापान के साथ भारत की चर्चा हुई है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News