बिलार्ड होटल की सिक्योरिटी ऐसी है कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। होटल की सुरक्षा के लिए आधुनिकतम टेक्नालॉजी का यहां उपोयग किया जाता है। इतनी सुरक्षा के बावजूद किसी भी मीटिंग के घंटों पहले से उस एरिया को सीलकर दिया जाता है। मीटिंग से पहले स्निफर डॉग्स की मदद पूरे परिसर की गहन तलाशी ली जाती है।