न खाद की जरूरत, फसल बर्बाद होने का डर
लेमन ग्रास की खेती में किसी तरह के खाद की कोई जरूरत नहीं पड़ती। इस पसल के बर्बाद होने का भी कोई डर नहीं है, क्योंकि जानवर इसे नहीं खाते हैं। एक बार लेमन ग्रास की बुआई कर देने के बाद यह लगातार 5-6 साल तक अपने आप बढ़ती रहती है।