मोदी सरकार की ये पेंशन स्कीम है कमाल! 55 रुपए महीने जमा कर पाइए 3,000 रुपये पेंशन, ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

बिजनेस डेस्क: अगर आप मासिक कमाई 15,000 रुपये या फिर उससे कम है और आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं तो महज 55 रुपये महीने जमा करके 60 साल की आयु के बाद हर महीने 3,000 रुपये पेंशन के हकदार हो सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से बीते साल शुरू की गई, श्रमयोगी मानधन योजना के तहत कोई भी असंगठित क्षेत्र का श्रमिक इसका लाभ उठा सकता है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अनुसार इस स्कीम के जरिए अबतक करीब 44 लाख लोग जुड़ चुके हैं। इस स्कीम के तहत ऐसा कोई भी भारतीय नागरिक जुड़ सकता है। इसके लिए आपकी उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2020 6:59 AM IST / Updated: Apr 27 2020, 12:33 PM IST
18
मोदी सरकार की ये पेंशन स्कीम है कमाल! 55 रुपए महीने जमा कर पाइए 3,000 रुपये पेंशन, ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

किनके लिए है ये योजना 

यह योजना विशेषकर उन लोगों के लिए है जो असंगठित क्षेत्र  में काम करते हैं। जिसमें दिहाड़ी मजदूर से लेकर मेड, ड्राइवर, इलेक्ट्रिशियन और स्वीपर या इस तरह के सभी वर्कर्स को फायदा मिलेगा। ध्यान देने की बात यह है कि उनकी मंथली आय 15 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये की पेंशन मिलेगी।
 

28

कितना करना होगा निवेश

अगर कोई कर्मचारी 18 साल का है तो उसे प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में 60 साल की उम्र तक हर महीने 55 रुपये जमा कराने होंगे। अगर कोई 29 साल का है तो उसे योजना में पेंशन पाने के लिए 60 साल की उम्र तक हर महीने 100 रुपये जमा कराने होंगे। अगर कोई कर्मचारी 40 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है तो उसे हर महीने 200 रुपये का योगदान करना होगा। खास बात यह है कि जितना योगदान खाताधारक को होगा, सरकार भी अपनी ओर से उतना ही योगदान करेगी। यह स्कीम वित्त वर्ष 2018-19 से ही लागू है और अबतक इससे 44 लाख लोग जुड़ चुके हैं।

38

कौन नहीं उठा सकते हैं लाभ 

संगठित क्षेत्र में नौकरी करने वाले या ऐसे लोग जिनका पीएफ या ईएसआई कटता है, वे इसका लाभ नहीं ले सकते। आयकर के दायरे में आने वाले लोग भी इससे बाहर हैं।
 

48

कैसे खोलें अकाउंट 

सिर्फ आधार कार्ड और बचत बैंक खाता इसके लिए जरूरी है। किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आप इस स्कीम से जुड़ सकते हैं। अगर आपके जनधन खाता है तो भी आप स्कीम से जुड़ सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से बचत खाता खोलने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा आपको अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज कराना होगा। पहली किस्त आपको कैश चुकानी होगी और फिर अगली बार से आपके खाते से ही राशि कट जाएगी। 
 

58

पति या पत्नी को आधी पेंशन

यह एक ऐसी स्कीम में जिसमें अपनी मर्जी से योगदान किया जाता है, जिसके तहत 60 वर्ष की उम्र होने के बाद प्रति माह 3,000 रुपये की न्यूनतम पेंशन मिल सकेगी। अगर मेंबर की मृत्यु हो जाती है तो मेंबर के पति या पत्नी को फैमिली पेंशन के तौर पर 50 फीसद पेंशन मिलेगी।

68

हर महीने कितने निवेश की जरूरत

इस स्कीम के तहत उम्र के अनुसार निवेश की राशि तय की गई है। जैसे 18 साल की उम्र के शख्स को हर महीने 55 रुपये देने होंगे और इतनी ही रकम सरकार चुकाएगी। इसी तरह 19 साल की उम्र में जुड़ने पर आपको 58, 20 पर 61 और 29 साल की आयु पर 100 और 40 साल की उम्र पर 200 रुपये हर महीने देने होंगे।

78

यदि किस्तें टूट जाती हैं

महीने की किस्त यदि टूट जाती है तो कभी भी पिछले बकाया अमाउंट को चुकाकर स्कीम को जारी रखा जा सकता है।
 

88

कितने लोगों को होगा फायदा

सरकार का दावा है कि इस योजना शुरू होने से 5 साल बाद असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कर्मचारियों को फायदा होगा। यह योजना आने वाले 5 साल में असंगठित क्षेत्र के लिए दुनिया की सबसे बड़ी पेंशन योजना बन सकती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos