पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट
इस स्कीम में कोई भी छोटी-छोटी किश्तों में पैसे जमा कर सकता है। इस पर अच्छी ब्याज दर है और यह सरकारी गारंटी वाली स्कीम है। पोस्ट ऑफिस का रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट 5 साल के लिए होता है। वहीं, बैंकों में 6 महीने, साल भर और 3 साल के लिए रेकरिंग अकाउंट खोला जा सकता है। इसमें जमा पैसों पर ब्याज का आकलन हर तिमाही पर होता है। हर तिमाही के अंत में इसे अकाउंट में जोड़ कर उस पर चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है।